गरियाबंद – धुरवागुड़ी में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, सभ्यता संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति
गरियाबंद – धुरवागुड़ी में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, सभ्यता संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति
गरियाबंद – विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर धुरवागुडी (खोखमा) में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर में रैली निका`ली गई और आदिवासी सभ्यता, संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। आयोजन में समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
सर्व आदिवासी समाज के संयुक्त तत्वावधान में धुरवागुड़ी के दुर्गा मंच प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदिवासी समाज के लोगों कि रीति रिवाज व संस्कृति वेशभूषा को बचाये रखने व शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया और विश्व आदिवासी दिवस पर ध्रुवागुड़ी के बाजार के पास विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया और हजारों की संख्या में बाजार चौक से बस स्टैंड तक रैली निकाली गई
और बस स्टैंड में कचनाधुरवा बड़ादेव का नवनिर्मित स्तंभ का उद्घाटन किया गया और मंच पर गोंडी धर्म का संस्कृत कार्यक्रम किया गया और लगातार ध्रुवागुडी़ में 2012 से विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है।
विधायक डमरूधर पुजारी पुर्व विधायक व विशिष्ट अतिथि ससंदिय सचिव गोवर्धन मांझी ओर जिला पंचायत उपाध्यक्ष गरियाबंद संजय नेताम के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी सभ्यता, संस्कृति, रहन-सहन पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
सभ्यता, संस्कृति को ही आदिवासी समाज की पहचान निरूपित कर समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने का भी आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी हितों की रक्षा के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा। इस मौके पर नगर में रैली भी निकाली गई और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य वेदमती कपिल सरईपानी जनपद सदस्य सरस्वती नेताम चिखली नाभोराम नागेश ग्राम खोखमा झांकर कंवर सिंह नेताम पुजारी धुरवागुडी़ रामप्रसाद नेताम सरपंच खोखमा व मर्दन कपिल सरपंच सरईपानी अष्टम ओंटी झांकर कालीमाटी सिरधर नागेश ग्राम पटेल मंदागमुडा़ हंसराज ओंटी पटेल लद्ररा बीरसिहं पोर्त गाड़ाघाट कांतिलाल पाथर सेवानिवृत्त अधिकारी झरगांव जगदीश मरकाम सरपंच केकराजोर टीकम सिंह नागेश शिक्षक लद्ररा बिरेंद्र मांझी ध्रुव गोड़ समाज सचिव सिहारलटी नेहरू लाल पोर्टी ग्रुप सभापति मंदागमुडा़ वेदराम नागेश सरपंच पति गुरुजीभाटा खेमसिंह कोमर्रा सरपंच गोलामाल टीकम सिंह नेताम सरपंच गुढिय़ारी सोनसाय सोरी सरपंच पति सिहारलटी टूनूराम कोमर्रा डेंडुपदर नरेंद्र मांझी शिक्षक ध्रुव गोड़ समाज प्रमुख सेवन पुजारी सरपंच अमलीपदर जबरसिंह नागेश केन्द्र उपाध्यक्ष अमातगोंड़ सेवक दीवान राज्य महासचिव अमातगोंड़ धनसाय सोरी ग्रुप सभापति अमलीपदर उमेश कुमार पटेल अमलीपदर सुन्दर सिंह ध्रुवा शिक्षक अमलीपदर हेमोबाई मरई अमलीपदर जयंती मरकाम अमलीपदर महेंद्र सोमवंशी ग्रुप सभापति अमलीपदर हल्लोराम नेताम चिखली बदन ओंटी सभापति भेजीपदर रोहित नागेश सर्कल अध्यक्ष कांदाडोगर कुनुराम ओंटी सरपंच सितलीजोर खिलेश्वरी नागेश करारोपण अधिकारी उमेश कुमार बरचस मानपुर मोहला सुबरन सोरी कांडसर पुनित नेताम सरपंच कुहीमाल धनसाय छैंदया समाज प्रमुख कोकडी़माल हरदयाल नागेश समाज मटिया निरंजन नागेश समाज प्रमुख मटिया अमरसिंह ध्रुव सुपरवाइजर गोहरापदर ओर आदिवासी समाज के कर्मचारी व जनप्रतिनिधि और आदिवासी समाज के लोग दुर दुर से महिला पुरुष युवक युवति बुजुर्ग व बच्चे हजार कि में मैंनपुर विकासखण्ड ओर देवभोग विकासखण्ड के लोग सम्मिलित रहे और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।