छत्तीसगढ

दन्तेवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 03 नक्सल स्मारक को किया ध्वस्त….

दन्तेवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 03 नक्सल स्मारक को किया ध्वस्त

माओवादियों के डम्प से नक्सल सामाग्री एवं अन्य सामान बरामद

दंतेवाड़ा :- पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर सुन्दरराज पी.(भा0पु0से0),पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा0पु0से0) के निर्देशन में एवं रामकुमार बर्मन (रा0पु0से0)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के नेतृत्व में नक्सल उन्मूलन हेतु लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में थाना बारसूर एवं मालेवाही क्षेत्रांतर्गत सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर दंतेवाड़ा डीआरजी की टीम को दिनांक 09.08.2023 को रवाना किया गया था।

गस्त सर्चिंग के दौरान ग्राम – कोहकाबेडा, कुवे के जंगल पहाडी में माओवादियों द्वारा छिपाकर रखा गया डम्प सामाग्री – पैराबम, कैलक्यलेटर, जीवनोपयोगी दवाईयां, दैनिक उपयोगी सामाग्री एवं नक्सल पत्रिका सहित नक्सल साहित्य बरामद किया गया।

टीम द्वारा इलाके में सघनता से सर्च करते हुये आगे बढने पर ग्राम – मंगनार गट्टापारा तथा ग्राम – कोसलनार गोडियापारा (गोमटेम)में माओवादी शहीद सप्ताह (28 जुलाई से 03 अगस्त) के दौरान कामरेड दर्शन, कामरेड जागेश,कामरेड लाली, कामरेड दीपक की स्मृति में नवनिर्मित 03 नक्सल स्मारक मिला,

जिसे डीआरजी टीम द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त क्षेत्र में माओवादियों द्वारा लगातार अपनी पैठ बनाये रखने हेतु प्रयास किया जा रहा है, किंतु दंतेवाडा पुलिस की सजगता, सतर्कता एवं लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाये जाने से नक्सली बैकफुट पर है।

डीआरजी टीम की इस सफलता से माओवादियों की इस रणनीति को झटका लगा है और क्षेत्र में प्रशासन की योजना – विश्वास, विकास एवं सुरक्षा के तीन आयामों की ओर लगातार आगे बढ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button