कोंटा जनपद पंचायत कार्यालय मरम्मत कार्य की जांच हो: सुन्नम पेंटा
कोंटा जनपद पंचायत कार्यालय मरम्मत कार्य की जांच हो: सुन्नम पेंटा
सुकमा/कोंटा। सुकमा जिले के विकास खंड कोंटा के अंतर्गत जनपद पंचायत कोटा में चल रहे घटिया मरम्मत निर्माण को लेकर भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता सुन्नम पेंटा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है।
सुन्नम पेंटा ने बयान जारी कर कहा कि दिनांक 27/10/2024 को जनपद कार्यालय में प्रधान मंत्री शाखा कोंटा में घटिया निर्माण के चलते इंजनियर मोहन साहू के ऊपर मलबा गिरने से सिर पर चोट आई है और उसी शाखा में लगे कंप्यूटर क्षति ग्रस्त हो गए हैं। यह निर्माण कार्य जनपद पंचायत कोंटा एजेंसी कार्य स्थानीय स्तर पर बुधेश रंगारी नामक व्यक्ति को समय अवधि में पूर्ण करने के आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी के परिपालन में गुणवक्तायुक्त तेजी से निर्माण हो रहा था। उल्लेखनीय बात यह है कि उक्त निर्माण कार्य में कुछ तथाकथित गुंडो के द्वारा सता शासन का दुरुपयोग करते हुए बाधा डालने का भरसक प्रयास कर उक्त निर्माण कार्य को रोक लगा दी है।
प्रेस नोट में सुन्नम पेंटा ने कहा कि छः लाख रूपये लगात से चल रहे निर्माण में एक लाख रूपये का कमीशन मांगे जाने और निर्माण कार्य को रोक लगाने जैसे धमकी देने से डरे सहमे हुए स्थानीय ठेकेदार बुधेश रंगारी ने निर्माण कार्य को आधा अधूरी में छोड़ दिया है।