BijapurBreaking NewsBreaking NewsCMO ChhattisgarhPro Chhattisgarhछत्तीसगढजनसम्पर्कदेशधर्मराज्यशिक्षा

राज्योत्सव में दीप जला शिक्षकों ने अपने मांगो पर कराया ध्यानाकर्षण

शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने जलाया एक दीप अपने मांगों के नाम

राज्योत्सव में दीप जला शिक्षकों ने अपने मांगो पर कराया ध्यानाकर्षण

बीजापुर। छ्ग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान बीजापुर जिले के चारों विकास खण्ड मुख्यालयों मे एक दीप अपनी माँगों के नाम जलाया गया। आंदोलन के तीसरे चरण मे 1 नवंबर राज्योत्सव एवं दीपावली के अवसर पर पूरे प्रदेश के शिक्षकों ने दीप प्रज्जवलित कर शासन -प्रशासन को अपनी मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।शिक्षक मोर्चा के सचिव कैलाश रामटेके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला मुख्यालय जय स्तंभ चौक पर जिला संचालक राजेश मिश्रा एवं अलीम रिजवी एवं सह संचालक कैलाश रामटेके के नेतृत्व मे जिला मुख्यालय के शिक्षको ने दीप प्रज्जवलित कर अपने मांग याद दिलाई। शिक्षिकाओं आर ममता राव, लक्षमी वैद्य, ममता कमल आदि ने थाली मे दीप सजाकर जय स्तंभ चौक पर रखा।

कार्यकम मे महामंत्री वसीम खान, मधुसूदन मोरला, रमन झा, आशीष पाण्डेय, राजेन्द्र ठाकुर,महेश यालम, मनोज कावटी, अरुण सिंग, मोहन तोगर, सुरेश नरेटी, भिखारी राम माँझी, सत्यम झाड़ी, मोगली गट्टैया सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद थे।वहीं भैरमगढ़ मे ब्लाक संचालक शिव पूनेम ने सपरिवार दीप जलाकर मांगे दोहराई। विकास खण्ड उसूर मे जिला सह संचालक रुद्र प्रताप झाड़ी एवं ब्लाक सह संचालक अनिल झाड़ी ने सपरिवार डॉ.भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर शिक्षकों की मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।

विकास खण्ड भोपालपटनम मे ब्लाक संचालक योगेश वासम के नेतृत्व मे डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक मे उनकी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर अपनी माँगे दोहराई। दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम मे अनिल जाटव, संजय चिंतुर, महेश बोज्जी, अनकारी राजन्ना, मनोज कोड़े, सुरेश गोटा, आलम कामेश्वर, प्रशांत पामभोई सहित अन्य शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर नारे बाजी की। शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आंदोलन के प्रथम चरण मे 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के दिन प्रदेश के शिक्षकों द्वारा राजधानी मे सत्याग्रह किया गया। द्वितीय चरण मे 24 अक्टूबर को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों मे धरना – प्रर्दशन एवं रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित विभागीय मंत्रियों व सचिव को ज्ञापन सौंपा गया और तृतीय चरण मे दीप जलाकर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया। शिक्षक मोर्चा के सचिव कैलाश रामटेके ने बताया कि फिर भी शासन -प्रशासन द्वारा मांगे नही मानने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

क्या है शिक्षकों की मांग ?

पूर्व सेवा गणना, वेतन विसंगति दूर करने, 1.86 गुणांक मे वेतन निर्धारण, क्रमोन्नति/समयमान वेतन, उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार कमोन्नति हेतु आदेश, 20 वर्ष की सेवा मे पूर्ण पेंशन व 10 वर्ष की सेवा मे अनुपातिक पेंशन एवं जुलाई 2019 से डीए एरीयर्श की राशि प्रदाय की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button