बाल सुधार गृह की 11 किशोरियां बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचीं
बाल सुधार गृह: राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में स्थित बाल सुधार बालिका गृह की 11 नाबालिग लड़कियों को बेहोशी की हालत में जय प्रकाश चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। किशोरियों के बेहोश होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी जेपी अस्पताल पहुंचे हैं। घटना देर रात की है। गंभीर हालत में दो किशोरियों को हमीदिया भेजा गया है।
गंभीर अपराध की गवाह बताई जा रही हैं
यह सभी बच्चियां एक गंभीर अपराध की गवाह बताई जा रही हैं। उक्त गंभीर अपराध में कुल 12 नाबालिग लड़कियां गवाह थीं, जिनमें से एक किशोरी की गत दिनों मौत हो चुकी है। पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार फूड पाइजिनिंंग की भी आशंका है, लेकिन बालिका सुधार गृह की बाकी बच्चियां स्वस्थ हैं। एक अपराध की गवाह बच्चियों के एक साथ बेहोश होने को पुलिस अधिकारी जहर देने की आशंका से भी इंकार नहीं कर रहे हैं। चिकित्सकों ने बच्चियों को उल्टियां करा दिया है, वरिष्ठ चिकित्सक भी जेपी अस्पताल पहुंचे हैं।
जांच करने महिला पुलिस पहुंची
जेपी अस्पताल के साथ महिला पुलिस की एक टीम को बाल सुधार बालिका गृह भी भेजा गया है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस टीम रात में बाल सुधार बालिका गृह पहुंच चुकी है। नाबालिग लड़कियां फूड पाइजिनिंग से बेहोश हुई हैं या खाने में जहर मिला या जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस इन तीन बिंदुओं पर ही जांच कर रही है।