BijapurBreaking NewsCMO ChhattisgarhePaperPressPro ChhattisgarhSurrenderछत्तीसगढजनसंपर्क छत्तीसगढ़तकनीकीराजनीतिकराज्यरायपुर

बलरामपुर में पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सुकमा में धरना प्रदर्शन

बलरामपुर में पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सुकमा में धरना प्रदर्शन

आज सुकमा जिला मुख्यालय के बसस्टैंड प्रांगण में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन का उद्देश्य बलरामपुर जिले में पुलिस कस्टडी के दौरान हुई मौत एवं प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ अपना विरोध जताना था। प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जो अपनी आवाज़ को बुलंद करते हुए न्याय की मांग कर रहे थे।

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू ने बलरामपुर की घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और पुलिस विभाग में जवाबदेही का अभाव है। इस प्रकार की घटनाओं से आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त हो गया है।

नेताओं ने मांग की कि बलरामपुर घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए और दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, प्रदेश सरकार को राज्य की कानून व्यवस्था सुधारने और पुलिस विभाग में सुधार लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

धरना स्थल पर उपस्थित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने एकजुटता से राज्य सरकार के प्रति अपनी नाराज़गी प्रकट की और चेतावनी दी कि यदि जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर ले जाया जाएगा।

धरने के दौरान सभी ने एकमत होकर न्याय की मांग की और प्रदेश की जनता की सुरक्षा की दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष महेश्वरी बघेल,नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख सज्जार, जगरगुंडा ब्लाक अध्यक्ष अदम्मा मरकाम सुकमा ब्लाक अध्यक्ष सुनील यादव दोरनापाल नगरपंचायत अध्यक्ष बबीता मंडावी उपाध्यक्ष यूथपति यादव, जनपद सदस्य गीता कवासी, जिला प्रवक्ता मो. हुसैन पार्षद प्रताप समरथ ने संबोधित किया।

इस दौरान जिला महामंत्री राजेश नारा, गुलाम मुर्तजा, छिंदगढ़ जनपद सदस्य लखमा गोरे नाग,सेवादल जिलाध्यक्ष मुकेश कश्यप, अज्जू श्रीवास,नीमू साहू, रूपेश साहू, बच्चा कोरी एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button