CG ACCIDENT : बाइक, स्कूटी और स्कॉर्पियो में जोरदार भिड़ंत, दो टुकड़ों में बटी गाड़ी, चार लोग गंभीर
CG ACCIDENT : बाइक, स्कूटी और स्कॉर्पियो में जोरदार भिड़ंत, दो टुकड़ों में बटी गाड़ी, चार लोग गंभीर
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रविवार को ओवरटेक करने के चक्कर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. नेशनल हाईवे पर ग्राम पोड़ के पास पल्सर बाइक, स्कॉर्पियो और स्कूटी के बीच भिड़त से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसे पुलिस और एंबुलेंस की मदद से राजिम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में बाइक के दो टुकड़े हो गए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद से राजिम जा रही तेज रफ्तार पल्सर बाइक पोड़ मंडी टर्निंग के पास स्कूटी को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही स्कॉर्पियो से टकरा गई. इसके बाद पीछे से आ रही स्कूटी भी अनियंत्रित होकर उसी में जा घुसी.
भिड़त इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के दो टुकड़े हो गए और स्कूटी के भी परखच्चे उड़ गए. स्कॉर्पियो भी सामने से डैमेज हो गई है. घटना में बाइक सवार दो युवकों और स्कूटी में सवार दोनों युवती को गंभीर चोट लगी है.
जानकारी के मुताबिक एक युवक के पेट में गहरी चोट आई है. वहीं दूसरे युवक के पैर की हड्डी टूट गई है. एक युवती का भी पैर टूट गया है. दूसरी युवती को मामूली चोट लगी है.
घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. भीड़ ने ही वहां से गुजर रहे एक एंबुलेंस को रोककर घायलों को पहले राजिम अस्पताल भेजा.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ते से वाहनों को किनारे कर आवाजाही को सुगम किया. थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि हादसे में 4 लोग घायल हैं. घायलों को राजिम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.