खेल

ऋषभ पंत का भावुक संदेश, कोच तारक सिन्हा की पुण्यतिथि पर साझा किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

भारतीय टीम के स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये बचपन के कोच तारक सिन्‍हा को पुण्‍य तिथि पर याद किया। पंत ने अपनी इंस्‍टा स्‍टोरी पर सिन्‍हा को लेकर बेहद भावुक पोस्‍ट शेयर किया।

तारक सिन्‍हा का तीन साल पहले देहांत हुआ था। उनकी पुण्‍य तिथि पर पंत ने श्रद्धांजलि दी और कहा कि सिन्‍हा की विरासत लगातार प्रेरित करेगी व कई क्रिकेटर्स का मार्गदर्शन करेगी। सिन्‍हा दिल्‍ली में सोनेट क्रिकेट क्‍लब का संचालन करते थे और 6 नवंबर 2021 को फेफड़े में कैंसर के कारण उनका देहांत हुआ था।

पंत की इंस्‍टा स्‍टोरी
बता दें कि तारक सिन्‍हा ने शिखर धवन और ऋषभ पंत जैसे कई स्‍टार भारतीय खिलाड़‍ियों को कोचिंग दी, जिन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर काफी सफलता हासिल की। पंत ने अपनी इंस्‍टा स्‍टोरी पर एक इमोशनल मैसेज पोस्‍ट किया, जिसमें तारक सिन्‍हा का मैदान पर खड़े हुए फोटो नजर आ रहा है।

इसके साथ कैप्‍शन में पंत ने लिखा, ''हमारे सर तारक सिन्‍हा को हमारा साथ छोड़े तीन साल हो चुके हैं। अब भी उनकी मौजूदगी मजबूती से महसूस होती है। उनके बिना समय बहुत लंबा चला है, उनकी बुद्धिमत्ता, मार्गदर्शन और हमारे जीवन में उनके द्वारा लाई गई गर्मजोशी की यादों से भरा हुआ है। उनकी विरासत हमें प्रेरित और मार्गदर्शन करती रहती है। धन्‍यवाद सर।''

पंत को आईसीसी रैंकिंग्‍स में मिला फायदा
पंत इस समय बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पहले टेस्‍ट की शुरुआत होगी। पंत ने ताजा आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में जबरदस्‍त फायदा उठाया है। उन्‍होंने कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचों में 43.50 की औसत से 261 रन बनाए। इस दौरान पंत ने तीन अर्धशतक जमाए।

इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऋषभ पंत ने पांच स्‍थान की छलांग लगाई और छठे स्‍थान पर पहुंच गए। याद दिला दें कि पंत ने बेंगलुरु में 99 रन की पारी खेली और फिर इसके बाद मुंबई में दोनों पारियों में क्रमश: 60 और 64 रन बनाए। पंत की कोशिश अब ऑस्‍ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाने की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button