नक्सलियों का घिनौना चेहरा पहचाने,आम लोगों को बनाते हैं ये निशाना,बस्तर बचाओ आंदोलन की है ज़रूरत:फ़ारूख अली
नक्सलियों का घिनौना चेहरा पहचाने,आम लोगों को बनाते हैं ये निशाना,बस्तर बचाओ आंदोलन की है ज़रूरत: फ़ारूख अली
सुकमा । समाज सेवी एवं नक्सल विरोधी फ़ारूख अली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नक्सलियों के ख़िलाफ़ एक बार फिर मोर्चा खोला दिया है।
फ़ारूख अली ने कहा है कि नक्सली जनता के दुश्मन है, इस बात को जनता को समझना होगा और नक्सलवाद के विरोध मे एक स्वर होकर आगे आना होगा।
फ़ारूख अली ने इस साल नक्सली हिंसा मे मारे गये आम लोगों और जवानों के बारे मे बताया कि नक्सलियों द्वारा पुलिस रिकॉर्ड के हिसाब से जनवरी 1 तारीख़ से अब तक बीजापुर ज़िला मे नक्सली द्वारा विस्फोट मे 20, पुलिस नक्सली मुठभेड़ मे 5 जवान शहीद, नक्सलियों द्वारा मुखबिरी का आरोप लगाकर निर्दोष 22 ग्रामीणों को मारा, सुकमा ज़िला मे विस्फोट मे 5, मुठभेड़ों मे 6 जवान शहीद, नक्सली हिंसा मे निर्दोष ग्रामीण 14 लोग मारे गये, दंतेवाड़ा ज़िला नक्सलियों द्वारा लगाये विस्फोट मे 6,मुठभेड़ मे 2 जवान शहीद, नक्सलियों द्वारा एक ग्रामीण को मौत के घाट उतारा, नारायणपुर ज़िला नक्सलियों द्वारा विस्फोट मे 4,मुठभेड़ मे 1 जवान शहीद एवं नक्सलियों द्वारा 15 ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा,कांकेर ज़िला नक्सली विस्फोट में 3,मुठभेड़ मे एक जवान शहीद एवं नक्सलियों द्वारा एक ग्रामीण को मौत के घाट उतारा है।कोंडागाँव मे एक निर्दोष ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया।
बस्तर संभाग मे इस वर्ष अब तक आम निर्दोष ग्रामीण,जनप्रतिनिधि,एवं जवान कुल 107 लोगों की हत्या नक्सलियों ने किया वहीं कई मवेशियों के साथ मासूम जानवरों को आईईडी मे उड़ा दिया।
कई जवान एवं निर्दोष ग्रामीण नक्सली विस्फोट एवं हमले में घायल हुए, नक्सलियों ने कई खेत उजाड़ दिया, आदिवासियों को बेघर कर दिया एवं जल जंगल ज़मीन छीन लिया।
फ़ारूख अली ने कहा सरकार की नक्सलियों पर सख़्त रुख़ एवं सुरक्षा बलों द्वारा नक्सली दबाव मे है, यही सही समय है नक्सलियों के ख़िलाफ़ खड़े होकर उनका विरोध करके उन्हें खदेड़ने का और बस्तर को बचाने का। फ़ारूख अली ने जनता से आह्वान करते हुए कहा है नक्सलियों के ख़िलाफ़ एक बार फिर जनआंदोलन की ज़रूरत है,बस्तर बचाओ अभियान शुरू करने की ज़रूरत है और बाहरी माओवादियों के इशारे मे चल रहे खोखली नक्सली विचार धारा को हम सबको मिलकर ख़त्म करना है।