राज्य

दिल्लीवासियों के लिए बुरी खबर प्रदूषण से हालात बेहद खराब

नई दिल्ली । दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में धुंध की मोटी परत छा गई है। दिल्ली के लोगों की यह परेशानी आने वाले कई दिनों तक सुलझती हुई नहीं दिखाई दे रही है। दिल्ली का एक्यूआई पिछले कई दिनों से बहुत खराब श्रेणी में ही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार सुबह आनंद विहार में एक्यूआई 426, जहांगीरपुरी 428, अशोक विहार 417, मुंडका में एक्यूआई 417, बवाना में एक्यूआई 411, रोहिणी में एक्यूआई 405,  सोनिया विहार में एक्यूआई 399, द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 380 पंजाबी बाग में एक्यूआई 388, आरकेपुरम में एक्यूआई 378, बुराड़ी में एक्यूआई 377, नजफगढ़ में एक्यूआई 363 और आईटीओ में एक्यूआई 358 दर्ज किया गया है। बुधवार को एक्यूआई 352 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में है। हालांकि, इसमें मंगलवार के मुकाबले 21 अंकों की कमी है। आसमान में सुबह से हल्की स्मॉग की चादर छाई रही। लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है। विजिबिलिटी में भी गिरावट दर्ज की गई है।  बता दें, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच एक्यूआई संतोषजनक, 101 से 200 के बीच एक्यूआई मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच एक्यूआई बहुत खराब, 401 से 450 के बीच एक्यूआई गंभीर, 450 से ऊपर के एक्यूआई को बहुत गंभीर माना जाता है।  भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार, हवा बुधवार को विभिन्न दिशा से चली। हवा की स्पीड इस दौरान चार से आठ किलोमीटर प्रतिघंटा रही। गुरुवार को भी अनुमान है कि हवा विभिन्न दिशा से चलेगी। हवा चार से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेगी। शुक्रवार और शनिवार को भी हवा विभिन्न दिशाओं चलेगी। हवा की स्पीड वही चार से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रहने वाली है। वहीं, रात में हल्का कुहासा छाया रह सकता है। स्मॉग छाई रहेगी। हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार सुबह आनंद विहार में एक्यूआई 426, जहांगीरपुरी 428, अशोक विहार 417, मुंडका में एक्यूआई 417, बवाना में एक्यूआई 411, रोहिणी में एक्यूआई 405,  सोनिया विहार में एक्यूआई 399, द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 380 पंजाबी बाग में एक्यूआई 388, आरकेपुरम में एक्यूआई 378, बुराड़ी में एक्यूआई 377, नजफगढ़ में एक्यूआई 363 और आईटीओ में एक्यूआई 358 दर्ज किया गया है। बुधवार को एक्यूआई 352 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में है। हालांकि, इसमें मंगलवार के मुकाबले 21 अंकों की कमी है। आसमान में सुबह से हल्की स्मॉग की चादर छाई रही। लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है। विजिबिलिटी में भी गिरावट दर्ज की गई है।  बता दें, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच एक्यूआई संतोषजनक, 101 से 200 के बीच एक्यूआई मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच एक्यूआई बहुत खराब, 401 से 450 के बीच एक्यूआई गंभीर, 450 से ऊपर के एक्यूआई को बहुत गंभीर माना जाता है।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button