छत्तीसगढ़ : तीन माओवादी हुए ढेर, अत्याधुनिक हथियारों सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
रेखापल्ली मुठभेड़ : सुबह 11 बजे से जारी थी मुठभेड़, इलाके में अब भी जारी है सर्चिंग अभियान
बीजापुर। उसूर इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान हुई मुठभेड़ के बाद
अब तक कुल 03 वर्दीधारी पुरुष माओवादियों का शव बरामद कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के उसूर-बासागुड़ा-पामेड़-तर्रेम क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान पर डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी रवाना हुई थी। अभियान में सर्चिंग के दौरान 08.11.2024 के करीबन सुबह 11 बजे से लगातार रेखापल्ली- कोमठपल्ली के जंगलों-पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के पश्चात् घटना स्थल में सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग के दौरान 03 वर्दीधारी पुरुष माओवादियों का शव, 01 नग एसएलआर रायफल , 01 नग स्नाइपर वैपन, 01 नग 12 बोर रायफल , 02 नग भरमार रायफल सहित अन्य आर्म्स एम्युनेशन आदि भी बरामद किए गए हैं।
बीजापुर एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गये तीन माओवादियों की शिनाख्तगी की कार्रवाई की जा रही है। तथा मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्च अभियान जारी है।