रोटरी क्लब ने गोदग्राम धुरगुड़ा में मनाया स्वतंत्रता दिवस…
रोटरी क्लब ने गोदग्राम धुरगुड़ा में मनाया स्वतंत्रता दिवस
डीमरपाल अस्पताल मे मरीजों के बीच दी सेवाए। सोमानी चैरिटेबल का किया सम्मान।
जगदलपुर :- रोटरी क्लब द्वारा गोदग्राम धुरगुड़ा में आजादी का उत्सव मनाया गया। कार्यकम की शुरूवात धूरगुडा स्कूल मे रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश कागोत द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
अपने उदबोधन मे दिनेश कागोत ने बच्चो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।क्लब से संग्राम सिंह राणा और विवेक जैन ने अपने भाषण में बच्चो को जीवन में अपने अपने फील्ड में अच्छे कार्य कर देश को मज़बूत करने की बात कही ।
उसके बाद बच्चो द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस आजादी के अवसर पर क्लब द्वारा बच्चो को मिठाई स्कूली पाठ्य सामग्री और खेलकूद सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों को साल और श्रीफल से सम्मानित किया गया।
उसके बाद क्लब सदस्यो द्वारा डीमरा पाल अस्पताल मे मरीजों और उनके परिजनो को रोटरी क्लब और सोमानी चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से चलने वाले प्रॉजेक्ट आहार में भोजन कराया गया ।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट आहार में विशेष सहयोग हे तु सोमानी चैरिटेबल ट्रस्ट के श्याम सोमानी को सम्मानित किया गया ।इस मौके पर हनुमंत राव, भवर बोथरा,पुस्पी अग्रवाल, प्रकाश चावड़ा, दीपेश राजपुरिया,श्रीधर मद्दी ,
कमलेश गोलछा,चंद्रेश छाजेड़ क्लब सचिव मनोज थॉमस सहित बड़ी संख्या में रोटरी और रोट्रैक्ट क्लब के सदस्य उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन विवेक सोनी ने किया।