छत्तीसगढ

CG का सबसे ऊंचा ‘नंबी वॉटरफॉल’, पर्यटकों से गुलजार हुआ स्थल, एडवेंचर से भरा है यहां तक पहुंचने का रास्ता

CG का सबसे ऊंचा ‘नंबी वॉटरफॉल’, पर्यटकों से गुलजार हुआ स्थल, एडवेंचर से भरा है यहां तक पहुंचने का रास्ता

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के सबसे ऊंचे जलप्रपात में शुमार नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में स्थित नंबी जलप्रपात (Nambi Waterfall) इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो गया है.

हर रोज बड़ी संख्या में यहां पर्यटक इस खूबसूरत वॉटरफॉल को देखने पहुंच रहे हैं. दरअसल घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मौजूद यह वॉटरफॉल नक्सलियों की मौजूदगी की वजह से गुमनाम था और पर्यटक इस खूबसूरत वॉटरफॉल से अंजान थे,

लेकिन हाल ही में नंबी गांव के पास पुलिस कैंप खोले जाने के बाद अब यहां हर रोज बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं और इस खूबसूरत वॉटरफॉल का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं आसपास के ग्रामीणों ने अब प्रशासन से नंबी वाटरफॉल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की है

ताकि उन्हें पर्यटकों के आने से रोजगार मिल सके, हालांकि नंबी जलप्रपात तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग नहीं है, लेकिन यहां तक पहुंचना एडवेंचर से भरा है. वहीं बारिश के मौसम में इस वॉटरफॉल की खूबसूरती में चार चांद लग गया है.

300 फीट ऊंचाई से गिरता है जलप्रपात

बीजापुर शहर से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नंबी गांव में यह जलप्रपात मौजूद है. चारों ओर पहाड़ियों से घिरा और घने जंगल के बीच मौजूद यह वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है.

लगभग 300 फीट ऊंचाई से गिरते इस वॉटरफॉल का नजारा देखते ही बनता है. साल 2015 में पहली बार इस वॉटरफॉल की तस्वीर सामने आई थी,

हालांकि उसके बाद भी नक्सल भय की वजह से यहां तक गिने-चुने ही पर्यटक पहुंच पाते थे, लेकिन अब गलगम और नंबी गांव में पुलिस कैंप खुलने के बाद पर्यटक इस वॉटरफॉल तक पहुंच रहे हैं.

नंबी वॉटरफॉल को पर्यटन स्थल बनाने की मांग

वही जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी से लेकर 14 अगस्त तक अब तक कुल 700 पर्यटक यहां पहुंच चुके हैं. वहीं हर रोज पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. खास बात यह है कि यहां सड़क मार्ग नहीं होने की वजह से पर्यटक ट्रैकिंग कर पहुंच रहे हैं. स्थानीय ग्रामीण इन पर्यटकों की यहां तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं.

वाटरफॉल तक पहुंचने छोटे बड़े पत्थर, चट्टान और घने जंगल से होकर जलप्रपात के नीचे तक पहुंचा जा सकता है. समिति की तरफ से ट्रैक से पहले प्रवेश शुल्क की पर्ची काटी जा रही है.

हालांकि पर्यटकों की सुविधा के लिए और स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन से लगातार ग्रामीण नंबी वॉटरफॉल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग कर रहे हैं.

बस्तर के वाटरफॉल्स में बढ़ी रौनक

नंबी जलप्रपात के अलावा बस्तर संभाग के एक दर्जन से अधिक जलप्रपातों में इन दिनो बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. बारिश की वजह से इन वाटरफॉल की खूबसूरती में चार चांद लग गया हैं. जिस वजह से वॉटरफॉल का नजारा देखते ही बन रहा है. यही वजह है कि बारिश के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button