नागमणि का लालच पड़ा भारी, ठगों ने 15 लाख रुपए का लगाया चूना, जानिए कैसे फंसाया जाल में…
नागमणि का लालच पड़ा भारी, ठगों ने 15 लाख रुपए का लगाया चूना, जानिए कैसे फंसाया जाल में…
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। पुरानी कहावत है, लालच बुरी बला है. ऐसा ही हाल थाना गौरेला अंतर्गत ग्राम कन्हारी के रहवासी हरि प्रसाद कश्यप के साथ हुआ, जिन्हें नागमणि का लालच देकर ठगों ने 15 लाख रुपए का चूना लगा दिया.
जानकारी के अनुसार, ठगों ने पहले मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर 11000 रुपए प्रतिमाह और 1 लाख एग्रीमेंट की बात कहकर हरि प्रसाद कश्यप को अपने झांसे में लिया.
इसके बाद ठगों ने अपने पास नागमणि होने का दावा करते हुए उसे 30 लाख रुपए में बेचने की बात कही. झांसे में आने के बाद ठगों के आधी कीमत याने 15 लाख रुपए लेकर कथित नागमणि एक बैग में रखकर देते हुए बाद में खोलने की विधि बताने की बात कहते हुए फरार हो गए.
ठगों के जाने के कुछ समय बाद बैग खोलने पर उसमें से रुई निकली. ठगे जाने का अहसास होते ही हरि प्रसाद ने गौरेला थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मामले में अपराध पंजीबद्ध करके आरोपियों की तफ़्तीश की जा रही है.