BijapurBreaking NewsCMO ChhattisgarhHome minister ChhattisgarhIndian MuslimMuslimPro ChhattisgarhWAQF BOARDछत्तीसगढजुर्मतकनीकीधर्मबस्तरराज्यविष्णु देव साय

आपसी खींचतान में अंजुमन कमेटी की संपत्ति सरकारी नियंत्रण में

आठ महीने से चल रहा है विवाद, बैंकिंग लेन देन नहीं होने पर नहीं मिल रहा हिसाब

आठ महीने से चल रहा है विवाद, बैंकिंग लेन देन नहीं होने पर नहीं मिल रहा हिसाब

बीजापुर। अंजुमन इस्लामिया कमेटी बीजापुर जो कि राज्य वक्फ बोर्ड के अधीन पंजीकृत संस्था है उसके पदाधिकारियों के आपसी खींचतान के चलते वक्फ संपत्तियों के रखरखाव और नियमों को ताक में रख कर नगदी भुगतान का मामला अब गर्माना लगा है। जिसके चलते वक्फ बोर्ड जल्द ही पूरे मसले को लेकर कमेटी सदस्यों को नोटिस दे सकती है।

भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2021 से राज्य वक्फ बोर्ड, अंजुमन इस्लामिया कमेटी बीजापुर की चल- अचल संपत्ति का कंट्रोलर है। अब तक दो ऑडिट के बाद से 8 महीनों बाद भी ऑडिट कराने में हो रही चूक को लेकर राज्य वक़्फ़ बोर्ड गंभीर लग रहा है।

सूत्रों की माने तो राज्य वक़्फ़ बोर्ड जल्द अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नियंत्रण में देने की तैयारी शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button