BijapurBreaking NewsCMO ChhattisgarhPro Chhattisgarhजनसंपर्क छत्तीसगढ़देशमनोरंजनराज्यविष्णु देव साय
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मनाई गई बालसभा
नृत्य, निबंध लेखन सहित अन्य विधाओं की छात्रों दी प्रस्तुति
आनंद मेला में छात्र छात्राओं ने लगाए 28 विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल
बीजापुर। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म उत्सव को बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की परम्परा रही है। इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बाल सभा का आयोजन कर बाल अधिकारों के पार्टी जागरूक किया गया।
इस दौरान छात्र छात्राओं ने रंगोली, निबंध लेखन, भाषण सहित नृत्य आदि की प्रस्तुति दी गई।
विद्यालय प्रांगण में छात्र छात्राओं ने आनंद मेला आयोजित कर 28 विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाए थे। जहां टोकन द्वारा बच्चों और उनके पालकों द्वारा स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लिया।
संस्था के प्राचार्य अमित गांधरला ने बताया कि हिंदी और अंग्रेजी माध्यम मिला कर अभी कुल 11 सौ 20 छात्र – छात्राएं अध्ययनरत हैं। ऐसे आयोजन छात्रों के विभिन्न विधाओं के सामने आने का अवसर प्रदान करता है।