BijapurBreaking NewsCMO ChhattisgarhHome minister ChhattisgarhPro Chhattisgarhखेलछत्तीसगढजनसंपर्क छत्तीसगढ़तकनीकीबस्तरराज्य

शारीरिक दक्षता परीक्षण की कार्रवाई सीसीटीवी की निगरानी में एवं कम्प्यूटराईज्ड और पूर्ण पारदर्शिता के साथ- डीएफओ

वन अधिकारियों ने कहा भर्ती प्रक्रिया को लेकर भ्रामक जानकारी से अभ्यर्थी सजग रहें

वन अधिकारियों ने कहा भर्ती प्रक्रिया को लेकर भ्रामक जानकारी से अभ्यर्थी सजग रहें

बीजापुर। बीजापुर जिले में इन्द्रावती टाईगर रिजर्व के 60 एवं बीजापुर वनमण्डल के 10. कुल 70 वनरक्षक के पदों पर सीधी भर्ती के लिए शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण ज्ञानगुड़ी (एजुकेशन सिटी) ग्राऊण्ड मे जारी है। भर्ती प्रक्रिया देर शाम तक होने को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया है।

इधर वन अधिकारियों ने प्रेस नोट जारी कर भ्रामक जानकारी से अभ्यर्थी सजग रहने की अपील की गई है। जारी प्रेस नोट में कहा है कि शारीरिक दक्षता परीक्षण के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर विज्ञापित पदों की संख्या के 15 गुना अभ्यर्थियों को व्यापम द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा। दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर ही चयन सूची तैयार की जाएगी।16 नवंबर 2024 को प्रथम दिवस होने एवं परीक्षण एजेंसी द्वारा ऑनलाईन सर्वर की समस्या होने के कारण शारीरिक दक्षता परीक्षण निर्धारित समय प्रातः 6.00 बजे से प्रारंभ न होकर प्रातः 11.00 बजे विलम्ब से प्रारंभ हुआ था। पहले दिन कांकेर, धमतरी, रायपुर, कोरबा इत्यादि दूरस्थ जिलों से आए अभ्यर्थियों के निवेदन पर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन अराजपत्रित) वन मुख्यालय रायपुर से पत्र क्रमांक/11523 दिनांक 16.11.2024 द्वारा अनुमति प्राप्त कर, निर्देशानुसार सूर्यास्त के बाद पर्याप्त रोशनी में शारीरिक दक्षता परीक्षण कराया गया।

शारीरिक दक्षता परीक्षण की कार्यवाही सी.सी.टी.वी. की निगरानी में एवं कम्प्यूटराईज्ड तरीके से पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जा रहा है। किसी भी अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षण के किसी भी चरण में शिकायत है तो सी.सी.टी.वी. फुटेज एवं मास्टर डेटा के आधार पर तत्काल परीक्षण स्थल पर ही निराकरण किया जा रहा है। इस प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि भ्रामक जानकारी फैलाने वाले या चयन करवाने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति के झांसे में न आएं और तत्काल नोडल अधिकारी, वनमण्डलाधिकारी बीजापुर या अपने निकटतम पुलिस थाने को सूचित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button