सीपीआई ने कहा वनरक्षक भर्ती में स्थानीय बेरोजगारों को मिले प्राथमिकता
बीजापुर। वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता दिए जाने की मांग को लेकर सीपीआई ने सीएम के नाम एसडीएम बीजापुर को ज्ञापन सौंपा है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला परिषद सचिव कमलेश झाड़ी ने बताया कि वनरक्षक भर्ती स्थल में उन्होंने जायज़ा लिया और वहां के अधिकारियों से संपर्क कर बात करने की कोशिश की गई।
भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों से संपर्क किया। अभ्यर्थी काफ़ी निराश और असहाय से नज़र आए उनके बातों से ऐसा प्रतीत होता है कि इस भर्ती प्रक्रिया में उन्हें शायद ही अवसर मिले।
सीपीआई नेता ने कहा कि यह अनुसूचित क्षेत्र है जहां स्थानीय बेरोजगारों को पहली प्राथमिकता देनी चाहिए। यह उनका हक भी है।
सीपीआई ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह सब भाजपा और अधिकारियों की सांठगांठ मिलीभगत से हो रहा है। जिससे स्थानीय बेरोजगारों में निराशा और ठगा महसूस कर रहे हैं। जिसकी सीपीआई जिला कमेटी बीजापुर विरोध दर्ज करते हुए सरकार से इस भर्ती प्रक्रिया को तत्काल निरस्त करने की मांग करती है।