छत्तीसगढ़ : लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की सुधार को लेकर उठने लगी मांग
सर्व आदिवासी समाज राज्यपाल को सौंपेगा ज्ञापन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ में मरीजों से मिल कर जाना हालचाल
बीजापुर। जिले में लचर हो चुकी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जल्द ही राज्यपाल को सर्व आदिवासी समाज ज्ञापन सौंपा जाएगा।
सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी के नेतृत्व में सोमवार को भैरमगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर यहां भर्ती मरीजों, चिकित्साकर्मियों से मुलाकात कर स्वास्थ्य सेवाओं और दवाओं की उपलब्धता के विषय में चर्चा की गई।
जग्गूराम तेलामी ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं पर पानी की तरह पैसा बहाने के बाद भी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं आम लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है। मलेरिया, कुपोषण और टीबी जैसे बीमारियों के रोकथाम और निदान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की दरकार है। जग्गूराम तेलामी ने कहा कि जहां एक ओर अस्पतालों में चिकित्सकों के पद रिक्त पड़े हैं वहीं अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयां भी नहीं है। ऑपरेशन थियेटर की स्थापना कर मशीनरी की खरीदारी तो कर दी गई लेकिन सर्जन के पद खाली होने से बिना उपयोग के उपकरणों में जंग लगने लगी है।
इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक अध्यक्ष सीताराम मांझी, सीएस नेताम, बीएस भास्कर, रानू शोरी, विनिता बघेल, सुहागा तारम, अर्जुन उरसा सहित अन्य सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद थे।