BijapurBreaking NewsCMO ChhattisgarhPro Chhattisgarhछत्तीसगढजनसंपर्क छत्तीसगढ़देशबस्तरराज्य

मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा द्वारा न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों के नव निर्मित आवास का किया गया वर्चुअल लोकार्पण

न्यायालय दंतेवाड़ा में उप डाकघर हुआ शुभारंभ

न्यायालय दंतेवाड़ा में उप डाकघर हुआ शुभारंभ

बीजापुर । छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस रमेश सिन्हा द्वारा दंतेवाड़ा जिले के पोर्टपोलियो जज अरविंद कुमार वर्मा की उपस्थिति में न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों हेतु नवनिर्मित आवासीय परिसर जीएडी कॉलोनी बीजापुर का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम मुख्य न्यायाधिपति द्वारा वर्चुअल मोड़ से किया गया। आवासीय परिसर में न्यायिक अधिकारी हेतु एक आवास सहित कर्मचारियों हेतु कुल 23 आवास का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है। इस लोकार्पण समारोह के साथ-साथ जिला न्यायालय दंतेवाड़ा में उप डाक घर का भी शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता द्वारा किया गया इसके उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायाधिपति ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब न्यायिक अधिकारी और कर्मचारीगण को बेहतर आवास सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और उनका यह दायित्व है कि वे अपने शासकीय आवास को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखे। उन्होनें न्यायिक अधिकारी और कर्मचारीगण को नए आवास की सुविधा उपलब्ध होने पर बधाई दी।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन ताजुद्दीन आसिफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर द्वारा दिया गया। उन्होनें अपने धन्यवाद प्रस्ताव में कहा कि मुख्य न्यायाधिपति की दूरदर्शी सोच और प्रयास के फलस्वरूप बीजापुर जैसे सुदूर नक्सल प्रभावित जिले में न्यायिक अधिकारी और कर्मचारीगण को सर्व सुविधायुक्त आवास उपलब्ध होने जा रहा है इसके लिए उन्होनें मुख्य न्यायाधिपति का आभार व्यक्त किया।

लोकार्पण समारोह में संबित मिश्रा कलेक्टर बीजापुर, डॉ0 जितेन्द्र यादव पुलिस अधीक्षक बीजापुर, संदीप बलगा उपनिदेशक इन्द्रावती टाईगर रिजर्व, उत्तम पंचारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बीएल ध्रुव कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, तुलसी लेकाम डीएसपी, मुख्यालय के अतिरिक्त जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, श्रीनिवास मुदलियार, जी वेंक्टेश्वर राव सहित अधिवक्तागण और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन धीरेन्द्र प्रताप सिंह डांगी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेवाड़ा द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button