केशकाल घाटी : 10 दिसम्बर तक डायवर्टेड रुट से चलेंगी बसें और मालवाहक वाहन
एसडीएम ने जारी किया आदेश
केशकाल घाटी : 10 दिसम्बर तक डायवर्टेड रुट से चलेंगी बसें और मालवाहक वाहन
जगदलपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के द्वारा इन दिनों बस्तर की लाइफलाइन केशकाल घाटी को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। बीते 9 नवम्बर से घाटी में सड़क नवीनीकरण का कार्य शुरू हो गया था। इस नवीनीकरण के दौरान घाट के कुछ मोड़ों में सीमेंटे कांक्रीटीकरण एवं शेष भाग में डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है।
इसके लिए केशकाल एसडीएम अंकित चौहान ने 9 नवम्बर को आदेश जारी करते हुए 25 नवम्बर तक घाट में यात्री बसों एवं मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए परिवर्तित मार्गों के सम्बंध में जानकारी साझा किया था। चूंकि केवल 15 दिनों में नवीनीकरण का कार्य पूरा होना संभव नहीं है, ऐसे में सोमवार शाम एसडीएम ने पुनः आदेश जारी करते हुए मार्ग परिवर्तन की समयावधि को 10 दिसम्बर तक बढ़ा दिया है। ऐसे में आगामी 10 दिसम्बर तक यात्री बसें और मालवाहक वाहन पूर्व की तरह ही डायवर्टेड रुट से आवागमन करेंगे। केवल छोटी कारों को ही केशकाल घाटी के रास्ते आवागमन करने की अनुमति होगी।