BijapurBreaking NewsCMO ChhattisgarhCongressHome minister ChhattisgarhIndian MuslimMuslimWAQF BOARDछत्तीसगढजनसंपर्क छत्तीसगढ़जुर्मदेशधर्मबस्तरराज्यशिक्षास्वास्थ्य

नवोदय विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों ने किया रक्तदान

महिला रक्तवीर सहित 18 रक्तवीरों का फूल मालाओं से किया गया सम्मान

महिला रक्तवीर सहित 18 रक्तवीरों का फूल मालाओं से किया गया सम्मान

बीजापुर। बस्तर डिवीजन जेएनवी एल्युमिनी एसोसिएशन (बडजा) के तत्वाधान में बीजापुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों ने जिला चिकित्सालय के ब्लड सेंटर में रक्तदान किया। गौरतलब है कि बड़जा, बस्तर संभाग के सातों जिलों के नवोदय विद्यालयों से निकले छात्रों का पंजीकृत संगठन है।

जिसका मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता निभाना है। गत माह कन्या रेसीडेंशियल स्कूल नैमेड में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर लगभग 84 बच्चों को चश्मा वितरण किया गया था। इसी तारतम्य में सामाजिक सहभागिता निभाने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें एक महिला रक्तवीर सहित कुल 18 रक्तवीरों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी रक्त वीरों को सिविल सर्जन डॉ रत्ना ठाकुर, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बीजापुर अरुण कुमार एवं आवासीय चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण कंवर ने फूल माला पहनाकर, सर्टिफिकेट वितरण कर किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला चिकित्सालय प्रबंधन का विशेष सहयोग के साथ साथ जलपान एवं रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम को सफल बनाने विशेष रूप से बड़जा उपाध्यक्ष अंकित गांधरला, जिला संयोजक सदाशिव दुर्गम, अमित गांधरला, देव प्रकाश चापड़ी, डालेंद्र देवांगन, भरत दुब्बा, अनूप निषाद, मोहन झाड़ी, बीरेंद्र कुवारिया, रीना साहू, मोहन कुमार, सुभाष, शांतिलाल का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button