BijapurBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhCongressHome minister ChhattisgarhIndian MuslimMuslimPro ChhattisgarhWAQF BOARDछत्तीसगढजनसंपर्क छत्तीसगढ़जुर्मतकनीकीदेशधर्मबस्तरभाजपाराजनीतिकराज्यविष्णु देव सायव्यापार

छत्तीसगढ़ : अवैध रेत उत्खनन, भंडारण सहित तेलंगाना में तस्करी रोकने भाजपा नेताओं ने खोला मोर्चा 

सागौन और हल्दू जैसे बेशकीमती पेड़ों की कटाई कर रेत भंडारण के लिए मैदान और सड़क बना दिया 

वनमंत्री और बस्तर सांसद को शिकायत करने की हो रही तैयारी 

बीजापुर। जिले के तारलागुडा में अवैध रेत उत्खनन की खबरें लगातार सामने आने के बाद गुरुवार को जिले के भाजपा नेताओं ने तारालागुडा रेत उत्खनन क्षेत्र का दौरा कर अवैध रूप से रेत भंडारण और रेत भंडारण के लिए बने सड़क, अवैध रेत उत्खनन और रेत को तेलंगाना के लिए हो रहे अवैध परिवहन को रोकने और अवैध रूप से सैकड़ों बेशकीमती इमारती पेड़ों की कटाई करने को लेकर प्रदेश के वनमंत्री और बीजापुर जिले के प्रभारी केदार कश्यप और बस्तर के सांसद महेश कश्यप से मुलाकात कर इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग करने की बात भाजपा नेताओं ने कही है।

भाजपा नेताओं ने कहा कि पहले से ही तारलागुडा में विधिवत रूप से एक रेत खदान चालू है उसके बावजूद दूसरा रेत खदान क्यों चालू किया जा रहा है यह समझ से परे है। इस रेत खदान को चालू करने के लिए लगभग पांच किलो मीटर सड़क बनाने के लिए और रेत भंडारण के लिए ग्राउंड बनाने सरकारी जमीन के सैकड़ों बेशकीमती इमारती पेड़ों की कटाई की गई और अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस अवैध कटाई पर कोई जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान भी नहीं ले रहा है, सरपंच सचिव, राजस्व, खनिज व वनविभाग के सांठगांठ से तेलंगाना रेत माफियाओं को सहयोग मिल रहा है।

भाजपा नेताओं ने कहा कि इससे हमारे पर्यावरण को भी नुक़सान हो रहा है, इसलिए तारलागुडा में हो रहे अवैध रेत उत्खनन को तत्काल रोका जाना चाहिए, और इस मामले में जो भी लोग शामिल हैं उन पर कार्यवाही होनी चाहिए। इस दौरान भोपालपटनम पूर्व मंडल अध्यक्ष और किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य नीलम गनपत राव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि और वरिष्ठ भाजपा नेता जी. श्रीनिवास रेड्डी, भोपालपटनम एसटी मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश यालम सहित भाजपा कार्यकर्ता बिछमैया कोरम विवेक तोकल मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button