BijapurBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhCongressHome minister ChhattisgarhIndian MuslimMuslimWAQF BOARDकांग्रेसछत्तीसगढजनसम्पर्कजुर्मतकनीकीदेशधर्मराजनीतिकराज्यरायपुरव्यापार

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस ने लगाया रेत माफिया से भाजपा नेताओं के सांठगांठ का आरोप

आठ सदस्यीय जांच दल का गठन, पीसीसी को सौंपेंगे रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस ने लगाया रेत माफिया से भाजपा नेताओं के सांठगांठ का आरोप

बीजापुर। रेत माफियाओं से सांठगांठ कर भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे अवैध रेत खनन का आरोप लगाते हुए मामले की जांच के लिए बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के संयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने समिति का गठन किया है।

बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत-तरलागुड़ा, भद्राकाली, अटुकपल्ली, चंदुर एवं तिमेड़ में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा रेत माफियाओं से मिलकर कर रेत की अवैध तस्करी किए जाने व ग्राम पंचायतों पर रेत माफियाओं को ठेका देने का दबाव बनाए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने क्षेत्रीय विधायक विकम मंडावी के संयोजकत्व में सात सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। समिति में विकम मंडावी विधायक-बीजापुर संयोजक, नीना रावतिया उद्दे महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, लालू राठौर अध्यक्ष-जिला कांग्रेस कमेटी, शंकर कुडियाम अध्यक्ष-जिला पंचायत, बसंत ताटी जिला पंचायत, सरिता चापा जिला पंचायत, कामेश्वर गौतम पूर्व अध्यक्ष कृषि उपज मंडी, रमेश पामभोई अध्यक्ष-ब्लाक कांग्रेस कमेटी बनाए गए हैं।

जांच समिति के सदस्यों से आग्रह है कि, वे अविलंब प्रभावित गांवों का दौरा कर पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय ग्रामवासियों से भेंट / चर्चा कर प्रकरण की वस्तुस्थिति से अवगत होकर – अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button