#cgpolice #dcmvijaysharma #bijapurpolice#cgpolice #dcmvijaysharma #bijapurpoliceBijapurBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhCongressCrimeEcomHome minister ChhattisgarhIndian MuslimMuslimNaxalPressPro ChhattisgarhSurrenderWAQF BOARDकांग्रेसचुनावछत्तीसगढजनसंपर्क छत्तीसगढ़जनसम्पर्कजुर्मतकनीकीतेलंगानादेशपत्रकारभाजपाराजनीतिकराज्यविदेशविष्णु देव सायव्यापारशहीद जवान

छत्तीसगढ़ तेलंगाना सीमा पर ग्रेहाउंड्स की बड़ी कार्रवाई

7 माओवादी हुए ढेर, एके- 47 सहित हथियार बरामद


छत्तीसगढ़ तेलंगाना सीमा पर ग्रेहाउंड्स की बड़ी कार्रवाई

एतुरनगरम (विजय कुमार) । रविवार तड़के तेलंगाना राज्य की सीमा पर सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में ग्रेहाउंड्स फोर्स के जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से AK-47 सहित कई हथियार बरामद होने की खबर है।

मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले का है। सुरक्षा बलों को मुलुगु जिले के एतुरनगरम मंडल के चलपाका इलाके के जंगलों में बड़ी संख्या में माओवादियों के इकट्ठे होने और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग के इनपुट मिले थे।खुफिया जानकारी के बाद तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स फोर्स को मौके के लिए रवाना किया गया। रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे के आसपास सुरक्षा बल के जवान एतुरनगरम मंडल के चलपाका इलाके के जंगलों में पहुंचे, उनका माओवादियों के साथ मुठभेड़ हो गया। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है।

जवानों ने मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही मौके से एके-47 समेत कई हथियार भी बरामद किया है। इस मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की पहचान कर ली गई है। जिनमें माओवादियों की तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर (TSCM) करसम मंगू उर्फ बदरू, डिविजनल कमेटी मेंबर (DVSM) मधु, एरिया कमेटी मेंबर (ACM) मुचाकी देवल, जयसिंग, किशोर पार्टी सदस्य और कामेश पार्टी सदस्य शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button