भाजपा नेता के वाहनों में हुई तोड़फोड़
नामी ठेकेदार के पिता पर लगा आरोप
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, दोबारा फिर से हुई तोड़फोड़
बीजापुर। भाजपा नेता जागर लक्ष्मैया ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके निजी वाहनों को बीजापुर के नामी ठेकेदार के पिता ने तोड़फोड़ की है। शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से अपराधी के हौसले बुलंद हैं और उनके जान को भी खतरा हो सकता है।
भाजपा जिला मंत्री जागर लक्ष्मैया ने बताया कि बीते 4 नवंबर को थाना प्रभारी को अपने वाहन ब्रेजा सीजी 18 एम 6469 के कांच तोड़े जाने की सूचना दी थी। जिसके बाद कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। बीते 29 नवंबर की रात फिर से 3 वाहनों के कांच जगन्नाथ चंद्राकर ने तोड़फोड़ किया। जगन्नाथ चंद्राकर बीजापुर के ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का पिता है। तोड़ फोड़ के घटना की सीसीटीवी फुटेज हमारे पास है।
भाजपा नेता जागर लक्ष्मैया ने बताया कि इस तरह की लगातार हो रही घटनाओं से काफी परेशान है और आशंका जताई है कि उनके जान को भी खतरा हो सकता है।