टेंपो यूनियन के मुंशी और ड्राइवर को मारी गोली…..
टेंपो यूनियन के मुंशी और ड्राइवर को मारी गोली
रोहतक। हरियाणा के रोहतक में दिल्ली रोड स्थित IMT की भाईचारा टेंपो यूनियन कार्यालय में मुंशी और ड्राइवर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
बाइक सवार अज्ञात दो-तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। गोली लगने से गंभीर घायल मुंशी और ड्राइवर को PGI में दाखिल कराया गया है।
वहीं वारदात की सूचना मिलते ही ASP सांपला मेधा भूषण पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक करीब 12 बजे सूचना मिली कि IMT में दी भाईचारा टेंपो यूनियन में फायरिंग हुई है।
जहां पाकस्मा निवासी सुरेश राणा मुंशी और बलियाना निवासी रामनिवास ड्राइवर के तौर पर कार्यरत हैं। अचानक बाइक पर दो-तीन युवक आए और कार्यालय के अंदर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
जब तक दूसरे यूनियन के ड्राइवर कुछ समझ पाते हमलावर मौके से फरार हो गए। सुरेश और रामनिवास को पैरों में गोलियां लगी हैं। तत्काल दोनों को PGI ले जाया गया।
थाना प्रभारी का कहना है कि घायलों के बयान के बाद ही पता लग सकेगा कि वारदात क्यों और किसने अंजाम दी है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में 10 राउंड फायर होने की संभावना है।