BijapurBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhCongressCrimeHome minister ChhattisgarhIndian MuslimMuslimNaxalPressWAQF BOARDखेलछत्तीसगढजनसंपर्क छत्तीसगढ़जुर्मतकनीकीतेलंगानादेशधर्मपत्रकारबस्तरभाजपामनोरंजनराजनीतिकराज्यरायपुरव्यापारशिक्षासारंगढ़स्वास्थ्य

10 सूत्रीय मांगों को लेकर जंतरमंतर में धरना देगा तेलगा समाज

बीजापुर सहित अन्य जिलों से सामाजिक प्रतिनिधि दिल्ली रवाना

बीजापुर सहित अन्य जिलों से सामाजिक प्रतिनिधि दिल्ली रवाना

बीजापुर। तेलंगा जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर तेलगा समाज के प्रतिनिधी दिल्ली के जंतर मंतर में धरना देकर केंद्र सरकार का ध्यानाकर्षण करेंगे।

तेलंगा समाज के अध्यक्ष आदिनारायण पुजारी ने बताया कि 1950 के पूर्व झाड़ी तेलंगा अनुसूचित जनजाति होने के प्रमाण एवं दर्जा (status) को Restore करने की मांग बस्तर संभाग में झाड़ी तेलंगा मूल निवासी वन्य जनजाति को भारतीय आजादी के बाद 1956 से वर्ष 2024 तक अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल नही होने से सरकारी योजनाओं वंचित होना पड़ रहा है।

आदिनारायण पुजारी ने बताया कि सन 1861- 1956 तक मध्यप्रान्त एवं बरार की राजधानी नागपुर थी जिसमें विदर्भ और बस्तर संभाग थे। बस्तर संभाग वर्ष 1956 के 1 नवंबर 2000 तक मध्यप्रदेश में था और आज छत्तीसगढ़ राज्य का हिस्सा है। हमारी जनजाति बीते 77 वर्षों से केंद्र और राज्य सरकारों से चर्चा कर रही है पर परिणाम शून्य है।

तेलंगा समाज अध्यक्ष ने बताया कि अनुसूचित जनजाति में शामिल करने शीघ्र जांच समिति गठित करने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर तेलंगा समाज के प्रतिनिधि मंडल दिल्ली के जंतर मंतर में 3 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से धरना देगा। जिसके लिए जिले भर सामाजिक प्रतिनिधि दिल्ली रवाना हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button