बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदू, बौद्ध और ईसाई समुदाय पर अत्याचार के विरोध में राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
विश्व हिन्दु रक्षण आंदोलन मंच ने धरना कर रैली निकाली
विश्व हिन्दु रक्षण आंदोलन मंच ने धरना कर रैली निकाली
बीजापुर। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू बौद्ध और ईसाई समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में विश्व हिन्दु रक्षण आंदोलन मंच द्वारा राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। रैली निकले जाने से पूर्व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया।
विश्व हिन्दु रक्षण आंदोलन मंच के संयोजक आदित्य मिश्रा ने बताया कि भारत के नागरिक और सकल हिंदू समाज के प्रतिनिधि बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और ईसाई समुदायों पर हो रहे अत्याचार चिंतनीय है जिसका हम विरोध व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में वर्तमान में जो अत्याचार बल रहे हैं, वे न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि इनसे हमारे साझा सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्य भी आहत हो रहे हैं। बीते 5 अगस्त को फैली हिंसा के बाद बांग्लादेश में बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय को लक्ष्य चनाकर, उनकी हत्याएं की जा रही है। उनके घर लूट जा रहे हैं। उनकी जबान बेटियों पर अत्याचार किए जा रहे हैं। जिसके विरोध में नए बस स्टैंड बीजापुर में मंगलवार को धरना देकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान भाजपा नेता जी वेंकट, श्रीनिवास मुदलियार, संजय लुंकड, श्रीनिवास रेड्डी, दयाशंकर पटेल, गोपाल पवार, नंदु राणा, अशोक राव, सुखलाल पुजारी, बलदेव उरसा, रामलाल यादव, घासीराम नाग, जागर लक्ष्मैया,अखिलेश शुक्ला, मिथिलेश कुमार, बुधराम कोरसा, धनंजय एनल, गिरजा शंकर तामड़ी, अशोक राव सहित बड़ी संख्या विश्व हिंदू रक्षण जागरण आंदोलन मंच के सदस्य मौजूद थे।