MP के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज CM शिवराज सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आज यानी 21 अगस्त को प्रदेश के शिक्षकों को एक बड़ा तोहफा देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज आज राज्य की राजधानी भोपाल में 5580 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। ये नियुक्ति पत्र भोपाल के भेल क्षेत्र स्थित सीएम राइज स्कूल शासकीय महात्मा गांधी उमावि में नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा,
साथ ही सीएम शिवराज अध्यापन में उत्कृष्टता एवं शिक्षा में नवीन आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित भी करेंगे। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग की मंत्री मीना सिंह एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार उपस्थित रहेंगे।
मंत्री परमार ने बताया कि तीन वर्षों में स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 49 हजार 48 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी किए जा चुके हैं। सत्र 2021-22 में स्कूल शिक्षा में 14 हजार 644 एवं जनजातीय कार्य विभाग में छह हजार 335 शिक्षकों को नियुक्ति देकर कुल 20 हजार 979 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। सत्र 2022-23 में स्कूल शिक्षा में 11 हजार 903 एवं जनजातीय कार्य विभाग में 10 हजार 586 शिक्षकों को नियुक्ति देकर कुल 22 हजार 489 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।
इसी तरह सत्र 2023-24 में स्कूल शिक्षा में पांच हजार 498 एवं जनजातीय कार्य विभाग में 82 शिक्षकों को नियुक्ति देकर कुल पांच हजार 580 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। वर्तमान सत्र 2023-24 में प्राथमिक शिक्षकों के पद पर स्कूल शिक्षा विभाग में 15 हजार 206 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।