सीआरपीएफ 196 वी वाहिनी द्वारा कराया गया 16 वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम
देश में हो रहे बदलाव, प्रगति तथा उनके लिए व्यापक अवसर के विषय को परखेंगे
देश में हो रहे बदलाव, प्रगति तथा उनके लिए व्यापक अवसर के विषय को परखेंगे
बीजापुर। नेहरू युवा केन्द्र, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से युवाओं को चयनित कर देश के विभिन्न भागों में भ्रमण के लिए भेजा जा रहा है।
प्रथम चरण में 40 युवक-युवतियों के पहले दल को बीजापुर से मंगलवार 03 दिसंबर को मुंबई के लिए रवाना किया गया। जहां उनका एक सप्ताह रूकने एवं भ्रमण का कार्यक्रम है। इस भ्रमण का उद्देश्य क्षेत्र के आदिवासी युवक-युवतियों को देश में हो रहे बदलाव, प्रगति तथा उनके लिए व्यापक अवसर के विषय को जांचने और परखने तथा वहां से प्रेरणा पाकर अपने भविष्य को संवारने का प्रयास करेंगे।
कलेक्टर संबित मिश्रा, एसपी डाॅ. जितेन्द्र यादव बीजापुर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशों के अनुसार सेजस चेरपाल, सेजस बीजापुर, सेजस भोपालपटनम, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गुदमा, और गंगालूर के चयनित छात्रों को भेजा गया।
कुमार मनीष, कमाण्डेंट (नोडल अधिकारी, जिला बीजापुर) की अध्यक्षता में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा नेहरू युवा केन्द्र संगठन के माध्यम से 16 वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम (2024-25) के तहत बीजापुर जिले के अंतर्गत वामपंथी नक्सलवाद से ग्रसित गंगालूर, गुदमा, भोपालपटनम, चेरपाल तथा बीजापुर क्षेत्रों के जनजातीय युवक-युवतियों को सीआरपीएफ 196 वी वाहिनी महादेव घाटी बीजापुर के प्रांगण में एकत्रित किया गया। इन सभी 20 युवक एवं 20 युवतियों की चिकित्सा अधिकारी-196, रेडक्रास सोसायटी, जिला अस्पताल बीजापुर के द्वारा चिकित्सा जांच करवाया गया। इन सभी 40 युवक-युवतियों को सीआरपीएफ के 02 पुरूष एवं 02 महिला स्कार्ट के साथ जिला बीजापुर प्रशासन द्वारा प्रदत्त बस के द्वारा 196 बटा. के उप कमा. कुणाल किशोर, उप कमा. गुलशन तिर्की, डाॅ. शुभम नितिन पवार, चिकित्सा अधिकारी, बटा. के अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखा कर एवं महादेव घाटी बीजापुर से नेहरू युवा केन्द्र दंतेवाडा को भेजा गया।
दल के सदस्य 10 दिसंबर तक मुंबई भ्रमण करेंगे। इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में 196 वी वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत क्षेत्रिय कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र संगठन के साथ संपर्क स्थापित कर बीजापुर स्थानीय प्रशासन की सहायता से संदर्भित कार्यक्रम को सफल बनाया गया।