छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने कर दी आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या
मुखबिरी का लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने कर दी आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या
बीजापुर। जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के गांव तिम्मापुर के चीड़पारा मे नक्सलियों ने आंगनबाड़ी सहायिका की बीती रात निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से इलाके में दहशत और आक्रोश व्याप्त है।
मिली जानकारी के हत्या के वक्त मृतक का बेटा भी मौजूद था। बीच बचाव के दौरान उसे भी नक्सलियों ने डंडों से पिटाई कर दी।
पुलिस ने बताया कि कल रात करीब 8 बजे के आसपास अज्ञात नक्सलियों ने आंगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी पदम पति स्व जगदीश पदम उम्र 45 वर्ष की गला घोंटकर हत्या कर दी है। हत्या करके महिला के शव को उसके आंगन में फेंक दिया गया। मौके से नक्सलियों के मद्देड एरिया कमिटी का हस्त लिखित पर्चा भी बरामद हुआ है। पर्चे में पुलिस मुखबिरी के शक में मृतिका की हत्या करना बताया है। थाना बासागुड़ा द्वारा शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले जिले के दो पूर्व सरपंचों की हत्या नक्सलियों द्वारा की गई थी। लगातार हो रही घटनाओं से इलाके में दहशत और आक्रोश व्याप्त है।