नगर पालिका चुनाव से पहले पार्षद का सेवा और समर्पण
पार्षद जीतू हेमला ने खेल सामग्री का किया वितरण
पार्षद जीतू हेमला ने खेल सामग्री का किया वितरण
बीजापुर। नगरपालिका चुनाव की तिथि जैसे जैसे निकट आ रही है वैसे ही टिकट के दावेदारों के समाज सेवा और समर्पण की भावना जनता को दिखने लगा है।
बीजापुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद जितेंद्र हेमला का यह सेवा समर्पण छात्रों को खेल सामग्री वितरण के रूप में सामने आ रहा है।
पार्षद जितेंद्र हेमला ने शनिवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बीजापुर में बैडमिंटन, फुटबॉल, रिंग, बैटबाल, तवा, भाला, गोला व लूडो आदि खेल सामाग्रियो का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को जीवन में खेल की महत्ता और उसके बहु उद्देशीय गुणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने अनुशासन की महत्ता को बताते हुए कहा कि अनुशासित व्यक्ति ही हर क्षेत्र में क्रमबद्ध सफलता हासिल करता है। छात्र छात्राएं खेल सामग्री पाकर बेहद उत्साहित हुए। संस्था के प्राचार्य अमित गांधरला ने आभार माना। इस अवसर पर समस्त छात्र-छात्राएं व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।