छत्तीसगढ़ : नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता
छत्तीसगढ़ : नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता
जगदलपुर। नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में अब तक सात नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार, बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 10 दिसंबर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ, तथा सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। इसी दौरान आज 12 दिसंबर की सुबह 3 बजे से संयुक्त सुरक्षाबलों की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुबह से ही दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। कुछ देर पहले 2 नक्सलियों की ढेर होने की खबर सामने आई थी। इसी बीच यह संख्या बढ़कर सात हो गई है। जवानों ने अब तक 7 नक्सलियों को मार गिराया है।
बता दें कि मुठभेड़ और सर्च अभियान अभी भी जारी है। जिसकी विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से देने की बात एसपी प्रभात कुमार ने अपने प्रेस नोट में कही है।