BijapurBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhCongressCrimeePaperHome minister ChhattisgarhIndian MuslimMuslimNaxalPressPro ChhattisgarhSurrenderWAQF BOARDकांग्रेसचुनावछत्तीसगढजनसंपर्क छत्तीसगढ़जुर्मतकनीकीतेलंगानादेशधर्मपत्रकारबस्तरराजनीतिकराज्यरायपुरराष्ट्रीयव्यापारशिक्षास्वास्थ्यहिंदू

ईलाज में लापरवाही और खाद्य विभाग की उदासीनता से बच्ची को गंवानी पड़ी अपनी जान – विक्रम मंडावी

कांग्रेस का आरोप : धनोरा की घटना सरकारी तंत्र की लचर व्यवस्था का नतीजा है।

फ़ूड पायजनिंग से बच्ची की मौत और 34 बच्चों के बीमार होने पर पीसीसी ने 7 सदस्यीय जांच दल का किया था गठन

बीजापुर । बीजापुर जिले के ग्राम धनोरा स्थित माता रुक्मणी कन्या आवासीय आश्रम में हुई फ़ूड पायजनिंग से एक बच्ची की मौत और 34 बच्चों के बीमार होने को गंभीरता से लेते हुए बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार 7 सदस्यीय जांच दल का गठन किया था। जांच दल ने बुधवार को जिला अस्पताल बीजापुर में ईलाज करा रहे बच्चों से मिलकर उनका हाल जाना उसके बाद जांच दल ग्राम धनोरा स्थित माता रुक्मणी कन्या आवासीय आश्रम पहुंचकर आश्रम में अध्ययनरत बच्चों, शिक्षकों और आश्रम के स्टाफ़ से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के पश्चात फ़ूडपायजनिंग की शिकार हुई मृतक छात्रा के गृह ग्राम तुमनार पहुंचकर मृतक छात्रा को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकित परिजनों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति को जाना। सभी से मुलाकात और बातचीत के बाद जांच दल ने सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया छात्रा की मौत पनीर की सब्ज़ी खाने के बाद हुए फ़ूड पायजनिंग और फ़ूड पायजनिंग के बाद छात्रा की तबीयत बिगड़ने व ईलाज में लापरवाही से हुई यह घटना भाजपा सरकार के सरकार तंत्र की लचर व्यवस्था का नतीजा है।

जांच समिति के संयोजक और बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आश्रम में पढ़ाई कर रही बच्ची की मौत अमानक पनीर खाने और फिर ईलाज में हुई लापरवाही के कारण हुई है। विधायक विक्रम मंडावी ने यह भी आरोप लगाया है कि जिले में खाद्य विभाग खाने पीने की वस्तुओं को लेकर भी गंभीर नहीं हैं। इस घटना के पीछे कहीं न कहीं खाद्य विभाग की भी लफ़रवाह रही है जिले का खाद्य विभाग जिले में पहुंच रही खाद्य सामग्री को समय से पहले जांच कर लेती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती।

विदित हो कि माता रुक्मणी कन्या आश्रम धनोरा की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में 7 सदस्यीय जांच दल का गठन किया था जिसमें विधायक विक्रम मंडावी के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्य और प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्रीमती नीना रावतिया उड़दे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, उपाध्यक्ष सोनू पोटाम और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष रमेश यालम आदि शामिल थे। जिन्हें अविलंब प्रभावित आवासीय आश्रम का दौरा कर पीड़ित परिजन, अध्ययनरत छात्राओं, आश्राम प्रशासन स्थानीय ग्रामवासयों से भेंट, चर्चा कर प्रकरण की वस्तुस्थित से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करने का आग्रह किया था।

इस दौरान जांच कमेटी के साथ राजेश जैन, संतोष गुप्ता, प्रवीण उद्दे, बब्बू राठी और ब्रिज कावरे सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button