8 और 9 फरवरी को देश भर के बैंजार गोत्रीय कंवर जुटेंगे जशपुर में
बैजार गोत्र परिवार का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन बघिया लोगरी में आयोजित
बैजार गोत्र परिवार का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन बघिया लोगरी में आयोजित
छत्तीसगढ़। कंवर समाज बैंजार गोत्र परिवार पारिवारिक मिलन एवं सम्मान समारोह तथा वार्षिक अधिवेशन आगामी 8 और 9 फरवरी दिन शनिवार, रविवार 2025 को बघिया लोगरी में आयोजित किया गया है।
बैंजार परिवार के प्रमुख सतलोक साय पैकरा ने बताया कि 15 दिसंबर रविवार को सुजीबहार में हुई बैठक तिथि तय की गई है। बैठक प्रकृति शक्ति पुरखा देव की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई तथा सम्माननीय बुजुर्गों व अतिथियों के मार्गदर्शन और उद्बोधन के पश्चात अधिवेशन के लिए तिथि और स्थल चयन किया गया।
सतलोक साय पैकरा ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन में कंवर समाज के गौरवशाली इतिहास, अस्तित्व, अस्मिता और उत्कर्ष के लिए समाजिक विचार-विमर्श और देश के विकास में युवाओं की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।
गौरतलब है कि आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ राज्य में संख्या में कंवर दूसरी बड़ी जनजाति है तथा बैंजार गोत्रीय समूह 12 भागों में विभक्त हैं इन 12 भाई बैंजार में क्रमशः रन बैंजार/प्रधान बैंजार, घाट /घाटी बैंजार, साल्हे बैंजार, थैला बैंजार, चेठला बैंजार, ठाठ/ सन ठाठ बैंजार, बाड़ी बैंजार, बासी बैंजार, सोना माली बैंजार, नायक बैंजार, भोय बैंजार शामिल हैं।
सतलोक साय पैकरा ने बताया कि आदिवासी कंवर बैंजार गोत्रीय दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन जशपुर जिले के बघिया लोगरी लुड़ेग- तपकारा रोड, तहसील बागबहार में आगामी 8 और 9 फरवरी को संपन्न होगा। अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर 9981095988, 9406254239 पर संपर्क किया जा सकता है।