#cgpolice #dcmvijaysharma #bijapurpoliceBijapurBreaking NewsCMO ChhattisgarhCongressCrimeHome minister ChhattisgarhIndian MuslimMuslimNaxalPressPro ChhattisgarhSurrenderWAQF BOARDचुनावछत्तीसगढजनसंपर्क छत्तीसगढ़जुर्मतकनीकीतेलंगानादेशधर्मपत्रकारबस्तरभाजपामनोरंजनराजनीतिकराज्यरायपुरव्यापारशहीद जवानशिक्षास्वास्थ्यहिंदू

छत्तीसगढ़ : बीजापुर में फिर हुई पोटा केबिन छात्र की मौत

अधीक्षक ने कहा उपचार के दौरान मलेरिया से हुई मौत

अधीक्षक ने कहा उपचार के दौरान मलेरिया से हुई मौत

बीजापुर। जिले में संचालित आवासीय विद्यालय पोटा केबिन में आदिवासी छात्रों के मौत का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला भैरमगढ़ विकासखंड के भटवाडा पोटा केबिन से है जहां कक्षा चौथी में पढ़ने वाले टांकेश्वर नाग छात्र की मलेरिया से मौत हो गई है। भटवाडा पोटाकेबिन के अधीक्षक यसदेव कश्यप ने बताया रविवार के शाम के अचानक छात्र की तबियत ख़राब होने से छात्र को स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ शाम करीब 5.00 बजे पहुंचाया गया। भैरमगढ़ अस्पताल मे डॉक्टरों द्वारा जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया गया। अधीक्षक यशदेव कश्यप ने बताया कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान तबीयत और ज्यादा बिगड़ने के कारण तत्काल डिमरापाल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रेपर किया गया। वंहा रात भर इलाज के दौरान सोमवार सुबह करीब 7 बजे के छात्र की मौत हो गई।

भटवाडा पोटाकेबिन के छात्रों ने बताया की मृतक छात्र टांकेश्वर नाग की तबियत कभी कभी ख़राब होती रहती थी। रविवार को कुछ ज्यादा खराब होने से उसे भैरमगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया था। तबियत खराब होने के बारे में अधीक्षक को बताने पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button