#cgpolice #dcmvijaysharma #bijapurpoliceBijapurBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhCongressCrimeEcomePaperHome minister ChhattisgarhIndian MuslimMuslimPressPro ChhattisgarhWAQF BOARDकांग्रेसखेलचुनावछत्तीसगढजगदलपुरजनसंपर्क छत्तीसगढ़जुर्मतकनीकीतेलंगानादेशधर्मपत्रकारबस्तरभाजपामनोरंजनराजनीतिकराज्यरायपुरराष्ट्रीयव्यापारसारंगढ़हिंदू

चुनाव : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे ने दिखाई सक्रियता 

14 सूत्रीय मांगों को लेकर जेसीसी (जे) ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

चुनाव : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे ने दिखाई सक्रियता

बीजापुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) ने बीजापुर के जन मुद्दों को लेकर फिर से सक्रिय दिखाई देने लगी है। विधानसभा चुनाव के बाद से निष्क्रिय रहे जेसीसी (जे) स्थानीय जन मुद्दों को लेकर फिर से सक्रिय हो गई है। पंचायत व नगर पालिका चुनाव से पहले बीजापुर जिले की 14 बिन्दुओं का मांग पत्र राज्यपाल और सीएम के नाम तहसीलदार डीआर ध्रुव को सौंपा है।

सौंपे ज्ञापन में विकास के नाम पर बीजापुर जिले में चल रहे अत्याचारों व फर्जी गिरफ्तारियों को रोकने, घोषणा पत्र के अनुसार धान समर्थन मूल्य 3100 की मांग वा वर्तमान में दे रहे 2300 का विरोध, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों व अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने, स्थानीय भर्ती व बेरोजगारी भत्ता देने, वृद्धा पेंशन कई वर्षों से पालिकाओं में ₹500 तो कहीं ₹350 दिया जा रहा है। जिसे पड़ोसी अन्य राज्यों तेलंगाना आंध्र प्रदेश की भांति बढ़ाने, नगर पालिका में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्थाओं को सुधारने, सीसी सड़क नालियों का निर्माण स्वच्छता के लिए करने, बीजापुर नगर पालिका क्षेत्र की नया बस स्टैंड पीछे पहाड़ों में अवैध कटाई व अवैध तरीके से शासकीय जमीनों को बेचने वालों पर कार्रवाई करने, अवैध कब्जा करने वालों पर रोक लगाने, नगर पालिका क्षेत्र में बसावट लोगों को नगर पालिका के रिकॉर्ड में मौजूद क्षेत्र वालों को मुफ्त में आबादी पट्टा व अन्य जमीनों को आबादी घोषित कर भूस्वामी अधिकार पट्टा देने, शिक्षा के क्षेत्र में अवस्थाओं को सुधारने, मासूम आदिवासी पांडू माड़वी को धान मिडाई करते वक्त घर में पकड़कर हत्या किया गया ऐसा ग्रामीणों का आरोप है जिसकी निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई कर रिपोर्ट सार्वजनिक करने, गिरफ्तार सभी ग्रामीणों को नि:शर्त रिहा करने, खेती किसानी के समय वर्तमान में चल रहा है। रहा है साथ ही थान कटाई मिडाई करने वालों पर अंधाधुंध फायरिंग जैसे घटनाओं पर रोक लगाने तथा नया पुलिस कैम्प स्थापित कर ग्रामीणों को बेवजह परेशान करना बंद करने, पांचवी अनुसूचित क्षेत्र पेसा कानून के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले कार्यों के पहले पंचायत का अनुमति लिया जाएं और ग्रामीण क्षेत्रों में बसे लोगों पट्टा दिए जाने की मांग की गई है।

इस दौरान संभागीय अध्यक्ष नवनीत चांद, प्रदेश उपाध्यक्ष टंकेश्वर भारद्वाज, प्रदेश महामंत्री सौरभ झा, जिला अध्यक्ष गुड्डू कोरसा, संतोष सिंह, चलमैया आंगनपल्ली, सन्नू कुड़ियम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button