रेत पर रार: विधान सभा में उठा मामला
शून्यकाल में विधायक विक्रम मंडावी ने अवैध रेत उत्खनन का मामला उठाया
शून्यकाल में विधायक विक्रम मंडावी ने अवैध रेत उत्खनन का मामला उठाया
रायपुर। बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने गुरुवार को विधानसभा में शून्य काल के दौरान प्रदेश और बीजापुर जिले में हो रहे अवैध रेत उत्खनन का मामला उठाया है।
विधान सभा में अवैध रेत उत्खनन का मामला उठाते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने विधान सभा में कहा कि प्रदेश में बिना किसी परमिट और बिना किसी अनुमति से पूरे प्रदेश भर में अवैध रेत उत्खनन हो रहा है और अवैध रेत उत्खनन के मामले प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीजापुर जिले में रेत माफियाओ द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर रेत को बिना किसी परमिट के और बिना किसी अनुमति के सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है जिससे पर्यावरण का भी नुक़सान हो रहा है। विधायक विक्रम मंडावी ने विधानसभा में यह भी कहा कि बीजापुर जिले में रेत माफियाओं की दख़लअंदाजी बढ़ रही हैं रेत उत्खनन के नाम पर शांति प्रिय क्षेत्र को अशांत करने का काम रेत माफियाओं द्वारा किया जा रहा है जिन पर कार्यवाही होनी चाहिए। इसलिए प्रदेश में हो रहे अवैध रेत उत्खनन के मामले पर विधान सभा में चर्चा होनी चाहिए।