कांग्रेस की प्रेस वार्ता से नदारद रहे पालिका सरकार के कांग्रेसी
न पालिका अध्यक्ष पहुंचे और न ही नगर कांग्रेस अध्यक्ष
बीजापुर। रविवार को जिला कांग्रेस द्वारा बुलाए गए प्रेस वार्ता में पालिका के कांग्रेस नेताओं की गैर मौजूदगी जन चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रेस वार्ता में न नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पहुंचे और न ही नगर कांग्रेस कमेटी,युवा कांग्रेस के पदाधिकारी पहुंचे थे।
फिलहाल नगर पालिका चुनाव की तिथि अभी तय नहीं है ।वहीं निर्वाचन आयोग द्वारा वार्डो के आरक्षण तय कर दी है। इसके साथ ही स्वतंत्र रूप से पालिका अध्यक्ष के चुनाव पर मुहर लगने के साथ ही जनता के बीच पार्षद अपनी छवि को सुधारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
पार्षदों की सक्रियता ने बीते पांच सालों में नगर पालिका क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार में हुए विकास कार्यों के साथ हुए कर्म कांडों के जिन्न बाहर आने को बेताब हैं।
सड़क, नाली, सागौन और जमीनों की खरीद फरोख्त और घोटाले में नाम कमा चुके नेताओं के हृदय परिवर्तन के साथ खेमा बदल कर निर्मल और स्वच्छ भारत में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। सरकार बदलने के साथ हृदय परिवर्तित नेता भी पार्टी कार्यालय के आसपास नजर नहीं आ रहे।