#राजनीतिBijapurBreaking NewsCongressCrimeePaperHome minister ChhattisgarhIndian MuslimMuslimWAQF BOARDआपचुनावछत्तीसगढजगदलपुरजनसंपर्क छत्तीसगढ़जुर्मडबल इंजनतकनीकीतेलंगानादेशधर्मनगर पालिकाबसपाबस्तरमनोरंजनराजनीतिकराज्यरायपुरराष्ट्रीयव्यापारशिक्षासारंगढ़सीपीआई
महतारी वंदन योजना: फिल्मी एक्टर सनी लियोन को प्रतिमाह मिले हजार रुपए
कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
जगदलपुर। महतारी वंदन योजना में फिल्मी एक्टर सनी लियोन को मिल रहे हजार रुपए के समाचार के शिकायत के बाद कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना संबंधित अनियमितता की जांच के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग को दिया गया।
महिला एवं बाल विकास के प्रारंभिक जांच से पता चला की उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी के आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है । जांच करने पर यह भी पता चला की वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा है। आगे की कार्यवाही जारी है।