छत्तीसगढ़ : बीजापुर के कांग्रेस नेता का हुआ वॉट्सएप हैक
वॉट्सएप कॉन्टेक्ट के लोगों से 20 हजार मांगा जा रहा
बीजापुर। भैरमगढ़ के ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का सोशल मीडिया प्लेटफार्म वॉट्सएप हैक हो गया है जिससे चलते उनके संपर्क के लोगों को 20 हजार रुपए मांगे जाने के मेसेज आ रहे हैं।
भैरमगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लच्छू मोड़ियम ने बताया कि रविवार को उनके एंड्रॉयड मोबाइल फोन में चलने वाले सभी एप्लीकेशन अचानक रिस्पांड करना बंद कर दिया। मोबाइल फोन पर सिर्फ कॉल ही आ रहा है।
लच्छू मोड़ियम ने बताया कि उनके वॉट्सएप कॉन्टेक्ट के लोगों से पैसे मांगने की जानकारी मिली है जिसे उन्होंने नहीं भेजी है। लच्छू मोड़ियम ने बताया कि उन्होंने वॉट्सएप मैसेज पर आए प्रधानमंत्री किसान एपीके लिंक को खोला था जिसके बाद से उनके मोबाइल फोन के सारे एप्लीकेशन में परेशानी आनी शुरू हो गई थी। रविवार को भैरमगढ़ थाने में इसकी सूचना उन्होंने दी है, पर लच्छू मोड़ियम अपना मेल आई डी भी भूल चुके हैं जिसके चलते पुलिस भी मामले में हेल्प लेस हो रही है। हालांकि पीड़ित लच्छू मोड़ियम को कुछ जरूरी सलाह दी गई है। उन्होंने उनके वॉट्सएप मैसेज पर आए रिक्वेस्ट को रिस्पांड नहीं करने की अपील की है।
साइबर सेल से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया में आने वाले संदिग्ध एपीके लिंक ओपन करने से न चाहते हुए भी मोबाइल डिवाइस का कंट्रोल हैकर्स के हाथों चला जाता है। सावधानी ही सुरक्षा है।