#राजनीतिBijapurBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhCongressCrimeHome minister ChhattisgarhIndian MuslimMuslimPressPro ChhattisgarhWAQF BOARDआपकांग्रेसखेलछत्तीसगढजनसंपर्क छत्तीसगढ़जुर्मडबल इंजनतकनीकीतेलंगानादेशनगर पालिकापत्रकारबसपाबस्तरभाजपाराजनीतिकराज्यरायपुरराष्ट्रीयविष्णु देव सायव्यापारशिक्षास्वास्थ्य

लापरवाही : सात शिक्षकों पर हुई कार्रवाई, रोका गया वेतन वृद्धि

दो पोर्टा केबिन अधीक्षक भी हटाए गए, डीईओ ने की कार्रवाई

दो पोर्टा केबिन अधीक्षक भी हटाए गए, डीईओ ने की कार्रवाई

बीजापुर । जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए न केवल कारण बताओ नोटिस जारी किया है बल्कि दो – दो वेतन वृद्धि रोकते हुए दो पोर्टा केबिन अधीक्षकों को पदों से पृथक कर दिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बालक पोर्टाकेबिन चिन्नाकोड़ेपाल में अव्यवस्था एवं अर्धवार्षिक जैसे महत्वूर्ण परीक्षा के दौरान 48 छात्र अनुपस्थित पाये जाने के कारण प्रभारी अधीक्षक बालक पोर्टाकेबिन चिन्नाकोड़ेपाल अमित कोरसा, शिक्षक एल०बी० माध्यमिक शाला तुमनार, को एवं बालक पोर्टाकेबिन दुगईगुड़ा में अव्यवस्था एवं अर्धवार्षिक जैसे महत्वूर्ण परीक्षा के दौरान 18 छात्र अनुपस्थित पाये जाने के कारण ककेम मारैया सहायक शिक्षक एल०बी०, प्राथमिक शाला एर्राबोर, पुसबाका प्रभारी अधीक्षक बालक पोर्टाकेबिन दुगईगुड़ा की दो-दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकते हुए प्रभारी अधीक्षक पद से पृथक किये जाने की कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार प्रधान अध्यापक कन्या आश्रम शाला चिन्नाकवाली एवं सीमा कुड़ियम प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला चिन्नाकवाली कमल रंजीता प्रधान अध्यापक बालक आश्रम शाला चिन्नाकोड़ेपाल, रामचन्द्र साहनी प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला चेरामंगी, प्रधान अध्यापक बालक आश्रम शाला चेरामंगी, संजय पुनेम प्रधान अध्यापक व प्रभारी अधीक्षक बालक आश्रम शाला चेरामंगी, कनका एंजा प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला चिन्नाकोड़ेपाल को संस्था में अव्यवस्था पाये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए वेतन आहरण पर रोक लगाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button