#cgpolice #dcmvijaysharma #bijapurpolice#cgpolice #dcmvijaysharma #bijapurpolice#राजनीतिBijapurBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhCongressCrimeEcomePaperHome minister ChhattisgarhIndian MuslimMuslimNaxalPressPro ChhattisgarhSurrenderWAQF BOARDआपकांग्रेसचुनावछत्तीसगढजनसंपर्क छत्तीसगढ़जुर्मडबल इंजनतकनीकीतेलंगानादेशधर्मनगर पालिकापत्रकारबसपाबस्तरभाजपामनोरंजनराजनीतिकराज्यराष्ट्रीयविदेशविष्णु देव सायव्यापारशिक्षासीपीआईस्वास्थ्यहिंदू

नीले गमछे में पहुंचे कांग्रेसियों ने निकाली अंबेडकर सम्मान रैली

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

बीजापुर । मंगलवार को कांग्रेस ने जिला मुख्यालय बीजापुर में अंबेडकर सम्मान रैली निकाली। रैली से पूर्व कांग्रेस ने जनसभा का आयोजन भी किया सभा को जिले भर से आए कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। सभी कार्यकर्ता नीले गमछे में नजर आए।

सभा को संबोधित करते हुए बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि देश बाबा सहाब के लिखे संविधान से चलता है आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जिस पद पर आसीन हैं उसके पीछे बाबा सहाब द्वारा लिखा गया संविधान है। उन्होंने सभा में कहा कि भाजपा और भाजपा के नेताओं ने हमेशा बाबा सहाब का अपमान करने का काम किया है उनके द्वारा दिए गए आरक्षण को खत्म करने की बातें की जा रही है।

रैली के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह से संसद में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक और तिरस्कारपूर्ण टिप्पणियों पर माफ़ी मांगने और पद से हटाने देने की मांग का ज्ञापन देश के राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर बीजापुर को सौंपा।

राष्ट्पति को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा है कि अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ जिन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रति अत्यधिक अपमानजनक और तिरस्कारपूर्ण टिप्पणी की है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस डॉ. भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर जी की विरासत और उनके नेतृत्व में बनाए गए संविधान के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता बनाए रखे हुए है।

संविधान में निहित मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राजनीतिक और कानूनी लड़ाइयाँ लड़ रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संविधान और इसके द्वारा प्रदत्त अधिकारों का सत्तारूढ़ शासन द्वारा उल्लंघन न हो।

संविधान के अंगीकरण की 75 वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा के दौरान, विपक्ष पर हमला करने के जोश में अमित शाह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति अपमानजनक और तिरस्कारपूर्ण टिप्पणी की है। वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री की टिप्पणियां अत्यंत आपत्तिजनक हैं और हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के महानतम नेताओं में से एक का अपमान है। डॉ. अंबेडकर का हमारे संविधान के रूप में देश की मूल भावना को आकार देने और दलित समुदाय के सदस्यों व अन्य हाशिए पर खड़े समूहों के अधिकारों को सुनिश्चित करने में योगदान व्यापक रूप से प्रलेखित है और इसे दोहराने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व्यक्तित्व का अपमान करने का कोई भी प्रयास बिना किसी परिणाम के नहीं छोड़ा जा सकता।

इन टिप्पणियों के माध्यम से अमित शाह और भाजपा ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के सदस्यों को दिए गए आरक्षण के साथ ही उस संवैधानिक ढांचे का भी अनादर किया है जो समाज में उनकी समान भागीदारी के अधिकार को मान्यता और संरक्षण प्रदान करता है। कांग्रेस और उसके सहयोगी लगातार प्रयास कर रहे हैं कि भाजपा नेताओं द्वारा हमारे संविधान की समावेशी और सहिष्णु भावना को “हथियाने” के प्रयासों को उजागर किया जाए। भाजपा द्वारा किए गए संशोधन अक्सर ऐतिहासिक रूप से हाशिए पर खड़े और शोषित समुदायों की भलाई और उनके हितों के ख़िलाफ़ होते हैं। राष्ट्र निर्माण और विकास में इन समुदायों के योगदान की गहराई से समझ के लिए, कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने पूरे देश में जाति सर्वेक्षण करने का प्रस्ताव रखा था, जिसका भाजपा, उसके नेतृत्व और उनके सहयोगियों ने जोरदार विरोध किया है।

राष्ट्रपति को सौंपे गए ज्ञापन में आगे कहा गया है कि समुदायों और उनके अधिकारों की सुरक्षा की आवश्यकता को समझने के बजाय, भाजपा ने केवल कांग्रेस और उसके नेतृत्व को बदनाम करने के प्रयास किए हैं।

हालांकि, अब यह हद से आगे बढ़ चुका है। हम अब ऐसी स्थिति में हैं जहां स्वयं केंद्रीय मंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर पर व्यक्तिगत हमला करने का सहारा लिया है।

कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में कहा है कि राष्ट्र के संस्थापक ने भारत को एक ऐसा देश के रूप में कल्पना की थी जो अपने विभिन्न निवासियों का सम्मान करता है, चाहे उनकी जाति, धर्म, लिंग, रंग, जन्मस्थान आदि कुछ भी हो। किसी को भी ऐसी लापरवाह और गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियों की अनुमति नहीं दी जा सकती, खासकर हमारे देश के केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा डॉ. भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर जी जैसे महान नेता पर की गई ये टिप्पणियां हमारे देश की समन्वयात्मक नींव के लिए हानिकारक हैं।

मंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणियों को बड़े पैमाने पर जनता विरोध कर रही है, विशेष रूप से दलित समुदाय के सदस्य और नेता, जिन्होंने अमित शाह की टिप्पणियों की निंदा की है। डॉ. अंबेडकर की प्रतिष्ठा और भारत के नागरिकों से प्राप्त सम्मान को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि श्री अमित शाह की टिप्पणियों ने लाखों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर,जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, कमलेश कारम, नीना रावतीया उद्दे, बसंत राव ताटी, सोमारू कश्यप, सरिता चापा, पार्वती कश्यप, संत मंडावी, दशरथ कुंजाम, बोधि ताती, अनिता तेलम, बेनहूर रावतिया, पुरुषोत्तम सल्लुर, प्रवीण डोंगरे, जितेंद्र हेमला, मनोज अवलम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button