केंद्रित गृहमंत्री अमित शाह के आव्हान पर नंबी में संपन्न हुई स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर
स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उपचार और निःशुल्क दवा का किया वितरण
स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उपचार और निःशुल्क दवा का किया वितरण
बीजापुर। जिले के नक्सलग्रस्त उसूर थाना क्षेत्र में तैनात 196 वीं वाहिनी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र नम्बी में बीते शुक्रवार को 196 बटालियन कमाण्डेंट कुमार मनीष, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देशानुसार विशेष मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सा शिविर में नम्बी के आसपास के गांव के ग्रामीणों ने चिकित्सा लाभ लिया।इस दौरान रक्त के नमूने लिए गए ताकि ग्रामीणों की बीमारी की जांच कर बेहतर इलाज करवाया जा सके।
इस अवसर पर 196 बटालियन के डॉ० किरणराज, चिकित्सा अधिकारी व पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा मुफ्त चिकित्सा जांच कि गई और ग्रामीणों के बिमारियों के निदान हेतु सभी लोगो को पर्याप्त मात्रा में दवाईयां, विटामिन टॉनिक दिया गया एवं ग्रामीणों को बीमारियों से बचने हेतु चिकित्सा सलाह भी दिया गया। चिकित्सा शिविर मे सभी ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि इस तरह के मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन समय समय पर किया जाता रहेगा, जिसमें सभी ग्रामीणों को बढ़चढ़ कर भाग ले सकते हैं जिससे कि आपके और परिवार का स्वास्थ्य ठीक व अच्छा बना रहें। इस अवसर पर सभी ग्राम वासियों को स्वच्छता व स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में जानकारी साझा की गई और क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
यह विशेष चिकित्सा शिविर गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह के आव्हान पर किया जिसमें ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जानकारी से उचित योजना व कार्यक्रम बना कर उन्हें अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके।