लापरवाही : पंचायत सचिव पर हुई कार्रवाई
कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता के कारण सीईओ ने की कार्रवाई
कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता के कारण सीईओ ने की कार्रवाई
बीजापुर। जनपद पंचायत भोपालपटनम के सचिव रिंटु दुर्गम को कर्तव्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार ने छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1998 के नियम 3(1) (एक)(दो)(तीन) के तहत् निलंबित करते हुए रिंटु दुर्गम का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत भोपालपटनम नियत किया गया है।
यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के दिए गए निर्देशों का लगातार अवहेलना, कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता के कारण की गई है। शासन की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन के निर्माण कार्यों को नियत तिथि तक पूर्ण कराने फील्ड विजिट कर प्रगति लाने के निर्देश दिए गए थे, किंतु संबंधित सचिव द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता और लापरवाही बरती गई । जिसके कारण कार्यों में प्रगति प्रभावित हुई।