खेती किसानी: पोषण आधारित बागवानी विषय पर प्रशिक्षण संपन्न
खाद्य एवं पोषण, बागवानी, व्यक्तिगत बाड़ी विकास, गुरुत्वाकर्षण टपक सिचाई, बाड़ी फैंसिंग सहित उद्यानिकी फसल प्रदर्शन सामुदायिक बाड़ी पर हुआ प्रशिक्षण
भैरमगढ़ (श्रीनिवास झाड़ी)। चिराग परियोजना अंतर्गत जिले के उद्यानिकी कृषकों को पोषण आधारित बागवानी विषय पर प्रशिक्षण आयोजन किया गया।
सहायक संचालक उद्यान बीजापुर रामचंद्र राव के निर्देशानुसार 27 दिसंबर को विकासखण्ड – भैरमगढ़ के ग्राम माटवाड़ा एवं जांगला के 50-50 प्रतिभागी उद्यानिकी उसकों को पोषण आधारित बागवानी विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में चिराग परियोजना का परिचय, खाद्य एवं पोषण आधारित बागवानी, व्यक्तिगत बाड़ी विकास, गुरुत्वाकर्षण टपक सिचाई, बाड़ी फैंसिंग ,उद्यानिकी फसल प्रदर्शन सामुदायिक बाड़ी विकास योजना आदि घटकों पर कृषकों को विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। उद्यान विभाग के प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी रमेश तारम, सुकालु कचलाम प्रभारी उद्यान विकास पामलवाया के द्वारा किसानों को फसल विधि बताई गई और सब्जी और फल की खेती को अधिक से अधिक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान ग्राम के ग्राम पंचायत सरपंच चैतुराम लेकाम एवं जिला पंचायत सदस्य संतकुमारी मंडावी एवं उद्यानिकी मित्र मौजूद थे।