छत्तीसगढ
सावन सोमवार को विधायक रेखचंद जैन ने देवड़ा मंदिर में की पूजा – अर्चना
मंदिर प्रांगण में लगाया पीपल का पौधा
मंदिर परिसर में निवासरत कुष्ठ रोगियों से मुलाकात कर हालचाल पूछा एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
बस्तर अंचल समेत राज्य के सुख- शांति की कामना की
जगदलपुर : संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने सोमवार को ओडिशा सीमा से लगे देवड़ा झाडेश्वर शिव मंदिर पहुंचकर पूजा- अर्चना कर बस्तर सहित समूचे छत्तीसगढ़ के सुख शांति समृद्धि की कामना की।
दोपहर बाद जगदलपुर से पहुंचे जैन ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर विधिवत पूजा की। पूजा पश्चात मंदिर परिक्रमा की और वहां पहुंचे अनेक श्रद्धालुओं से चर्चा कर उनका कुशल क्षेम पूछा।
उनके साथ ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा मौजूद थे।