पुलिसकर्मी पिता की हुई मौत, अब बेटा बना बाल आरक्षक……
पुलिसकर्मी पिता की हुई मौत, अब बेटा बना बाल आरक्षक
कोरिया। कोरिया जिले में एएसआई के पद पर पदस्थ पुलिसकर्मी की असामयिक मृत्यु के बाद साढ़े 5 साल के बच्चे को आरक्षक बनाया गया। दरअसल कोरिया जिले में पदस्थ एएसआई हरिप्रसाद पैकरा की असामयिक निधन हो गया था।
इसके बाद साढ़े 5 साल की नन्हीं आयु में हरेन्द्र सिंह पैंकरा को बाल आरक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई है। उल्लेखनीय है कि, इस मामले में सरगुजा रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने के निर्देश दिए गए थे।
अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण के मद्देनजर सूरजपुर जिले के निवासी होने के कारण मृतक एएसआई के साढ़े पांच साल के बेटे को सूरजपुर जिले में ही बाल आरक्षक के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
जहा एसपी सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने मां के साथ पहुचे नन्हे सिपाही को नियुक्ति पत्र और चॉकलेट दिया। 18 साल की उम्र पूर्ण करने पर हरेंद्र को आरक्षक के पद पर पदस्थ किया जाएगा।