छत्तीसगढ

महात्मा गांधी के स्वच्छ ग्राम अभियान को साकार कर रहे हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल – रेखचंद जैन

महात्मा गांधी के स्वच्छ ग्राम अभियान को साकार कर रहे हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल – रेखचंद जैन

जगदलपुर :- विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत बुरुंदवाडा सेमरा में निर्माणाधीन मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी का निरीक्षण किया

एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन,सी ई ई सेंटर फॉर एन्वायरमेंट एजुकेशन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से 6 करोड़ रुपए की लागत से आरंभ किया जा रहा है कचरा प्रबंधन केंद्र

ग्रामीण क्षेत्र के कचरा प्रबंधन हेतु 10 ग्राम पंचायतों को प्रदान की गई ई रिक्शा

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की महात्मा गांधी के स्वच्छ ग्राम पंचायत अभियान को साकार कर रही है

हमारी भूपेश बघेल जी की सरकार उन्होंने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप अब शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी घर घर कचरा संग्रहण का कार्य किया जाएगा

पूरे छत्तीसगढ़ में यह मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी प्रथम है उन्होंने सभी ग्राम पंचायत के सरपंचों एवं सचिवों से अनुरोध किया की अपने अपने ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक से अधिक जागरुकता अभियान चलाएं जिससे की अधिक मात्रा कचरा प्रबंधन हो सके ,स्वच्छता दीदियों को भी अपनी आमदनी बढ़ाने में मदद मिल सके

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम सरपंच जनपद सदस्य इंदिरा राव बुरुंदवाडा सेमरा बुधरी बघेल,उप सरपंच रामेश्वर बिसाई, आड़ावाल सरपंच जयंती कश्यप,

सरपंच कुरंदी 2 धनमती पुजारी, सरपंच बाबू सेमरा उषा नाग, सरपंच मारकेल 2 रजनी नाग, सरपंच मारकेल बलराम कोकडू, सरपंच खम्हारगांव लैखन बघेल, सरपंच नकटी सेमरा दुशासन नाग सरपंच आमागुडा भगनराम बघेल ,

वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, वरिष्ठ नेता सूर्य नारायण नायडू शंकर राव, विकास राव एच डी एफ सी बैंक से चिन्मय रथ दिपेश शर्मा एवं सी ई ई सेंटर फॉर एन्वायरमेंट एजुकेशन से अक्षय भोयटे और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौतम पाटिल समेत पंचायत सचिव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button